Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
congress president sonia gandhi: sonia gandhi asks congress presidents to resign यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष से सोनिया गांधी ने मांगा इस्तीफा, हार के बाद पहली बड़ी कार्रवाई


नई दिल्ली:पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद पहली बार कांग्रेस (Congress) की ओर बड़ा कदम उठाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष से (Sonia Gandhi Asks Congress Presidents Of Five States To Resign) इस्तीफा देने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा देने को कहा है जिससे कि दोबारा से पार्टी के पुनर्गठन में आसानी हो। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी।

पंजाब में पार्टी की कमान नवजोत सिंह सिद्धू के पास, यूपी में अजय कुमार लल्लू प्रदेश अध्यक्ष है। यह दोनों इस बार चुनाव भी हार गए हैं। उत्तराखंड में पार्टी की कमान गणेश गोदियाल के पास है वहीं गोवा में गिरीश चोडनकर पीसीसी अध्यक्ष हैं। मणिपुर में नमेईरकपैम लोकेन सिंह पार्टी की कमान राज्य में संभाले हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था लेकिन हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर इसको लेकर कोहराम मचा हुआ है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की हार को लेकर काफी चर्चा हुई। पार्टी के भीतर नाराज नेताओं के ग्रुप जी -23 की ओर से लगातार पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

CWC Meeting News: अमरिंदर सिंह को हटाने पर गुलाम नबी आजाद ने राहुल को घेरा, देनी पड़ी सफाई
उत्तराखंड और गोवा में पार्टी वापसी की राह देख रही थी लेकिन इन राज्यों में इंतजार लंबा हो गया और पंजाब से ऐसी विदाई हुई है कि जिसका दर्द पार्टी नेताओं को लंबे समय तक याद रहेगा। पार्टी के भीतर से कई नेता बदलाव की मांग कर रहे थे। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी भी छोड़ दी। हार को बाद अब तक किसी बड़े नेता की ओर से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली गई थी और दूसरी तरफ पार्टी के भीतर आंतरिक कलह भी बढ़ता जा रहा है।



Source link

By admin