Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Congress party secretary dheeraj gurjar said kapil sibbal moving from congress is zero loos for party, kapil sibbal left congress this month, kapil sibbal ne congress chori: कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने कहा कि कपिल सिब्बल का जाना कांग्रेस के लिए ‘जीरो लॉस’है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर कहा कि किसी का पार्टी में आना,रुकना और चले जाना पार्टी का चरित्र नहीं, बल्कि उन आने,जाने वालों का चरित्र उजागर करता है।


नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal Left Congress) के पार्टी छोड़ने के बाद उन पर कटाक्ष किया। धीरज गुर्जर ने कहा कि उनका जाना कांग्रेस के लिए ‘जीरो लॉस’ यानि कोई नुकसान नहीं है। उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के सह-प्रभारी गुर्जर ने ‘सिब्बल’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के लिए जीरो लॉस।’ उल्लेखनीय है कि सिब्बल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय 2जी प्रकरण को लेकर ‘जीरो लॉस’ वाला चर्चित बयान दिया था। उस समय वह केंद्रीय मंत्री थे।

गुर्जर ने यह भी कहा, ‘किसी का पार्टी में आना,रुकना और चले जाना पार्टी का चरित्र नहीं, बल्कि उन आने,जाने वालों का चरित्र उजागर करता है। इनकी पद लोलुपता इतनी अधिक होती है की पद के आगे विचारधारा गौण हो जाती है। अच्छे समय में पद और सत्ता का दोहन करके चले जाने वालों के चरित्र पर प्रश्न चिन्ह है, पार्टी पर नहीं।’

सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वह 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और अब वह कांग्रेस के नेता नहीं हैं।



Source link

By admin