नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal Left Congress) के पार्टी छोड़ने के बाद उन पर कटाक्ष किया। धीरज गुर्जर ने कहा कि उनका जाना कांग्रेस के लिए ‘जीरो लॉस’ यानि कोई नुकसान नहीं है। उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के सह-प्रभारी गुर्जर ने ‘सिब्बल’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के लिए जीरो लॉस।’ उल्लेखनीय है कि सिब्बल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय 2जी प्रकरण को लेकर ‘जीरो लॉस’ वाला चर्चित बयान दिया था। उस समय वह केंद्रीय मंत्री थे।
सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वह 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और अब वह कांग्रेस के नेता नहीं हैं।