तीन चरणों में मंहगाई के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस
बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अच्छे दिन की लूट ने भारतीय नागरिकों का बजट बिगाड़ दिया है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम रोजाना बढ़ा रहे हैं। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव एवं प्रभारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया कि कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान (Mehgai Mukt Bharat Abhiyan) तीन चरणों में चलाएगी। पहले चरण में 31 मार्च को सुबह 11 बजे पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक घर के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर घंटी या ढोल बजाएंगे ताकि बहरी सरकार के कान खोले जा सकें और उसे नींद से जगाया जा सके।’’उन्होंने बताया कि दो से चार अप्रैल के बीच दूसरे चरण में कांग्रेस जिला स्तर पर महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च का आयोजन करेगी, जिसमें सामाजिक संगठनों और आम लोगों को साथ लिया जाएगा।
ईंधन की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस ले सरकार
सुरजेवाला के अनुसार, इस अभियान के तीसरे चरण में सात अप्रैल को कांग्रेस और उसके विभिन्न संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता राज्य मुख्यालयों पर धरना देंगे और मार्च निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। हमारी मांग है कि ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए।’’