Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • प्रशांत किशोर ने कहा है, कई दशकों तक भाजपा कहीं जाने वाली नहीं है
  • कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती
  • PK को नसीहत, पहले दिमाग में स्पष्ट कर लीजिए कि आप क्या हो?

नई दिल्ली
कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ताजा टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। पार्टी की ओर से कहा गया कि ‘कंसल्टेंट’ (परामर्शदाता) की कोई विचाराधारा नहीं होती और किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘कंसल्टेंट अपने आप को जितना महत्वपूर्ण मानते हैं, अगर मैं और आप भी उनको इतना महत्वपूर्ण मानने लग गए जाएंगे तो फिर देश ये कंसल्टेंट चलाएंगे।’

उन्होंने किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या हमने कभी कहा कि देश को भाजपा मुक्त होना चाहिए? कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है। आप कंसल्टेंट हो, टेक्नीशियन हो, रणनीतिकार हो… कभी टेबल के इस तरफ, कभी उस तरफ…पहले अपने दिमाग में स्पष्ट कर लीजिए कि आप क्या हो? फिर भाषण दीजिए।’
बीजेपी कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली, लेकिन राहुल गांधी इस बात को समझते ही नहीं : प्रशांत किशोर
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी एक ताजा टिप्पणी में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी और ‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’

‘अगले कई दशकों तक BJP कहीं नहीं जाने वाली…’ प्रशांत किशोर की इस भविष्यवाणी में कितना दम, समझें
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि जनता भाजपा को तत्काल उखाड़ फेंकेगी। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किशोर गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।

prashant kishor



Source link

By admin