Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
congress former president rahul gandhi targets modi government said in his tweet prime minister please dont take agnipariksha of unemployed youth, agnipath protest, agnipath protest day, agniopath protest news, rahul gandhi on agnipath protest:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बेरोजगार युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनके संयम की अग्निपरीक्षा नहीं लेनी चाहिए


नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की लाई एक नई योजना अग्निपथ का काफी विरोध ( Agnipath Scheme Protest) हो रहा है। देशभर में इसे लेकर युवाओं में गुस्सा है। छात्रों ने गुस्से में कई जगह ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया तो वहीं कई जगह पथराव की खबरें भी सामने आईं। अब इस विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, बेरोजगार युवाओं के संयम की अग्निपरीक्षा मत लीजिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बेरोजगार युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनके संयम की अग्निपरीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई सीधी भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हें ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।’’

देशभर में मचा है बवाल
सेना की अग्निपथ स्कीम का देश के कुछ हिस्सों में विरोध भी शुरू हो गया। बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पलवल में फौज भर्ती के नए कानून का विरोध करते हुए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने डीसी आवास का रास्ता रोक दिया है। इसके अलावा कई जगह तोड़फोड़ करे हुए रेलिंग उखाड़ दी है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इलाके में पुलिसबल को तैनात किया गया है। बिहार में छपरा और आरा में जोरदार विरोध के बाद गोपालगंज में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दिया। प्रदर्शन के कारण बिहार में कम से कम 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। प्रदर्शन के कारण बिहार में कम से कम 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शनों के चलते सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित, ये 22 ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल
क्या है अग्निपथ योजना
उल्लेखनीय है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।



Source link

By admin