Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे पीएम
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- ऐसे दौरे का हम समर्थन नहीं कर सकते
  • तब कहां थे जब दूसरी लहर में लोग अपनों की जान बचाने को जूझ रहे थे

नई दिल्ली
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करने को लेकर सोमवार को तंज किया। उसने कहा कि काश, पीएम ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में किसी अस्पताल का दौरा किया होता जब लोग अपनों की जान बचाने के लिए जूझ रहे थे। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री का नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करना असंवेदनशील रवैया है।

पवन खेड़ा ने कहा, ‘तीन महीने पहले (दूसरी लहर) जब लोग अपने प्रियजनों को बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, काश, उस वक्त प्रधानमंत्री किसी अस्पताल या किसी निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा कर लेते। संसद के निर्माणाधीन स्थल के दौरे का हम समर्थन नहीं कर सकते। यह असंवेदनशील रुख है।’

बिजी शेड्यूल, मीटिंग्‍स की भरमार… आखिर क्‍या है पीएम मोदी के न थकने का राज?

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया। वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। नए संसद भवन का निर्माण अगले वर्ष के दूसरे पूर्वार्ध तक पूरा होने की उम्मीद है।

PM Modi at New Parliament Site : अमेरिका से लौटते ही नए संसद भवन का काम देखने पहुंच गए पीएम मोदी
रात करीब 8.45 बजे पीएम मोदी राजधानी में नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर अचानक पहुंचे थे। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का खुद निरीक्षण किया। यह गौर करने वाली बात है कि रविवार को ही वह चार दिवसीय अमेरिकी दौरे से भारत वापस लौटे थे। मोदी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसमें लगे लोगों से बातचीत की।

यह इमारत सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। इसे लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साधता रहा है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा। संसद के नए भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा।

modi



Source link

By admin