Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
child porn video case: cbi raided more than 76 places of uttar pradesh madhya pradesh mumbai and other cities in case of child pornography सीबीआई की 76 शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, ओडिशा में अधिकारी पर हमला…जानें चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी केस से क्यों मची है हलचल


हाइलाइट्स

  • बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो के मामले में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी
  • देश के 14 राज्‍यों और 76 शहरों में हुई छापेमारी, ओडिशा में हुआ हमला
  • 23 केस दर्ज, 83 आरोपी बनाए गए, चंदौली के युवक से हुई पूछताछ

लखनऊ
बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर डालने के मामले में मंगलवार को एक साथ पूरे देश के 76 शहरों में भारी पैमाने पर छापेमारी की। यह छापेमारी 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शहरों में की गई। सीबीआई ने इस मामले में 14 नवंवर को इस मामले में 23 अलग अलग केस दर्ज किए। इन मामलों में 83 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं ओडिशा में छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारी की जमकर पिटाई की गई, जिससे वह घायल हो गए।

सीबीआई के मुताबिक मंगलवार की सुबह से ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लोगों के घरों में छापा मारी की गई।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का ग्वालियर के इस गांव से क्या कनेक्शन? सीबीआई ने छोटे घर पर की छापेमारी
बच्चों के साथ शोषण के बढ़े 400 फीसदी मामले
दरअसल नैशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2019 के मुकाबले 2020 में बच्चों के अश्लील विडियो बनाने उनका शोषण करने के मामलों में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। छापेमारी में सीबीआई को बड़ी तादाद में आपत्तिजनक दस्तावेज और डेटा मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला: CBI ने वॉट्सऐप ग्रुप का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

चार घंटे तक चंदौली के युवक से पूछताछ
यूपी के चंदौली में भी लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी सूरज नामक युवक से पूछताछ की और उसका मोबाइल जब्‍त कर लिया। सीबीआई टीम चार घंटे तक सूरज के घर में मौजूद रही।

विदेशी नंबरों से आते थे लिंक
सूत्रों के मुताबिक, सूरज ने सीबीआई टीम को बताया कि दोस्‍ती के नाम पर कई ग्रुप से जुड़ने के बाद उसे विदेशी नंबरों से लिंक आते थे, जिसमें अश्‍लील विडियो होते थे। कुछ दिन पहले उसने कई ग्रुपों को डिलीट कर दिया था। टीम सूरज का मोबाइल जब्‍त कर ले गई।

अधिकारी को पीटा
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सीबीआई की छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। उनकी जमकर पिटाई की। जुबुली नायक नाम के शख्स के घर पर हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया।

बनाई गई है सीबीआई की स्पेशल टीम
चाइल्ड पॉर्न से संबंधित ढेरों मामले सामने आने के बाद सीबीआई ने एक स्पेशल कमिटी का गठन किया गया। इसे लेकर जहां पोक्सो कानून को हाल ही में और भी सख्त बनाया गया है, तो वहीं आईटी ऐक्ट में भी इसके लिए सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।

वेबसाइट्स पर बैन होने के बाद चाइल्ड पोर्नोग्राफी का अवैध कारोबार वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से फलफूल रहा है। कई हैकर्स भी बच्चों की नादानी का फायदा उठाकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित लगभग 18.4 मिलियन रिपोर्ट पाई गई हैं जिसमें बच्चों को सेक्सुअली अब्यूज करते हुए लगभग 45 मिलियन फोटो और विडियो सम्मिलित थे।

ओडिशा में सीबीआई टीम पर हमला



Source link

By admin