Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


रायपुर
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद को सुलझाने के लिए अब राहुल गांधी ऐक्टिव हुए हैं। दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। मंगलवार को दोनों राहुल से मिलेंगे। इस दौरान राज्य कांग्रेस के प्रभारी पीएल पूनिया भा मौजूद रहेंगे।

बघेल और सिंहदेव के बीच विवाद की खबरें नई नहीं हैं, लेकिन पिछले एक-डेढ़ महीने से सिंहदेव के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं। अगस्त महीने में वे कई बार दिल्ली का दौरा भी कर चुके हैं। उनके दिल्ली दौरों में किन नेताओं से मुलाकात हुई और क्या बातें हुईं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि वे बघेल-समर्थकों की ओर से उन पर किए जा रहे व्यक्तिगत हमलों से आहत हैं।

करीब दो सप्ताह पहले बघेल समर्थक विधायक बृहस्पत सिंह ने सिंहदेव पर उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा दिया था। इस पर हुए हंगामे के बीच सिंहदेव विधानसभा की कार्यवाही छोड़ बाहर निकल गए थे। उन्होंने सरकार की ओर से जवाब दिए जाने तक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। बाद में पीएल पुनिया की मध्यस्थता के बाद बृहस्पत सिंह ने माफी मांगी थी और मामला सुलझा था।

इससे पहले भी सिंहदेव कई बार राज्य सरकार के फैसलों से खुलेआम असहमति जता चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी अनुदान देने के फैसले पर उन्होंने आपत्ति जताई थी और कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद इस मामले में उनसे कोई चर्चा नहीं की गई।

दोनों नेताओं के बीच विवाद का असली कारण मुख्यमंत्री के कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का कथित फॉर्म्यूला है। न तो कांग्रेस आलाकमान और न ही सिंहदेव ने कभी खुलकर कहा कि इस तरह का कोई फॉर्म्यूला है, लेकिन सिंहदेव के समर्थक अक्सर इसकी चर्चा करते रहते हैं।



Source link

By admin