Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले टर्म के लिए डेटशीट का ऐलान किया है। सोमवार को हुई घोषणा के अनुसार 10वीं क्लास के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, 12वीं क्‍लास की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि घोषित डेटशीट मुख्य विषयों के लिए है। जबकि माइनर सब्‍जेक्‍ट्स का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा।

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए लघु विषयों (माइनर) की परीक्षा क्रमशः 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी।

चीन या अमेरिका में कौन सुपरपावर? हाइपरसोनिक मिसाइल पर ओवैसी ने दागा सवाल

शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो टर्म वाली परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था। इसे जुलाई में कोरोना महामारी के मद्देनजर घोषित किया गया था।

आखिर BJP के लिए सिरदर्द क्‍यों बन गए हैं सत्‍यपाल मलिक? फिर पैदा कर दी असहज स्थिति

सीबीएसई ने पिछले सप्ताह कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा वैकल्पिक होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट (डेढ़ घंटा) का समय होगा। परीक्षा सर्दियों के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 से शुरू होगी।



Source link

By admin