Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों (Supreme Court And High Court Judges) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट ऑनलाइन डालने की जांच के सिलसिले में दो वकीलों और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट (Andhra Pradesh High Court) के आदेश पर इस मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने अधिवक्ताओं -एम चंद्रशेखर राव और कलानिधि गोपालकृष्णन- तथा कारोबारी गुंटा रमेश राव को शनिवार को हिरासत में लिया था।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 10 ठिकानों पर मारे गए थे छापे
सीबीआई ने हाल ही में इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे, जिनमें इन आरोपियों एवं संदिग्धों के कार्यालय एवं आवासीय परिसर मौजूद हैं। एक बयान में कहा गया है कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कथित तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साक्षात्कार/ सोशल मीडिया/ पोस्ट/ भाषणों के माध्यम से माननीय जजों और कोर्ट को जानबूझकर निशाना बनाने में शामिल आरोपियों के खिलाफ कई मामले/प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

सरकारी एजेंसी ने आगे कहा कि, ये लोग आदेश देने या फैसले जारी करने में कथित दुर्भावनापूर्ण आदेशों को जिम्मेदार ठहराते हैं। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।



Source link

By admin