Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र के बुलढाणा में 13 लोगों की एक्सीडेंट में मौत
  • समृद्धि महामार्ग पर हुआ भीषण हादसा
  • ट्रक पलटने से हुआ भीषण हादसा
  • इसी ट्रक में सवार थे 16 मजदूर

बुलढाणा
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 13 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग पर हुआ है। लोहे की सरिया से भरे एक टिप्‍पर ट्रक के पलटने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। इसी ट्रक में 16 मजदूर भी सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। ट्रक फिसलकर दूर खेतों में पलट गया, जिससे मजदूर नीचे दब गए।

ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार से ताल्लुक रखने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ही 8 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, 2 गंभीर घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया था। हादसा होते ही मौके पर मजदूरों की चीख-पुकार मच गई। स्‍थानीय लोगों ने तत्‍काल लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

हादसे के बाद जुटी भीड़

हादसे के बाद जुटी भीड़


मध्‍य प्रदेश के भी हैं कुछ मजदूर

महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस वे बनाने का काम शुरू है। खबरों के मुताबिक सभी मजदूर वहीं काम करते थे। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मजदूर मध्य प्रदेश के भी हैं। फिलहाल इसपर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।

टिप्‍पर ट्रक पलटने से बड़ा हादसा

टिप्‍पर ट्रक पलटने से बड़ा हादसा



Source link

By admin