Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
हाल फिलहाल में कुछ कांग्रेसी नेताओं की ओर से ऐसे बयान दिए गए है जिस पर एक नई बहस छिड़ गई है। इसी विषय को लेकर एक न्यूज चैनल में डिबेट चल रही थी और उस डिबेट के बीच में ही एक प्रवक्ता ने जूते निकाल लिए और दूसरे को दिखाना शुरू कर दिया। मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बीच बहस शुरू थी इसी बीच शोएब जमई ने जूता निकाल लिया।

शोएब जमई ने न्यूज 18 में चल रही डिबेट के दौरान कहा कि कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा। जिसके जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा कि उसके बाद भी हिंदुत्व को गाली देने की छूट नहीं है। कपिल मिश्रा की ओर से यह कहे जाने के बाद शोएब जमई ने कहा कि जाफराबाद में कुछ लोगों को लेकर ताकत दिखा रहे थे। हिम्मत थी तो शाहीन बाग में आ जाना था इलाज कर देते। इसके बाद शोएब जमई ने जूता निकाल लिया और कहा कि हम जूता मारते तुम्हे, वह काफी देर तक जूता दिखाते रहे।

Salman khurshid News: नैनीताल के घर में हमले के बाद बोले सलमान खुर्शीद, यह हमला मुझ पर नहीं हिंदू धर्म पर
कपिल मिश्रा ने जूता दिखाए जाने के बाद कहा कि जो यह करना चाहते थे वो मेरे कारण नहीं कर पाए यह उसका दर्द है। इस शो में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा भी जुड़े थे। उन्होंने इस पूरे मामले पर शो में कहा कि ऐसे लोगों को डिबेट में मत बुलाइए मुस्लिम समाज के नाम पर धब्बा हैं ऐसे लोग। यह जूता उनके मुस्लिम स्कॉलर का परिणाम है।

सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल के बीच कांग्रेसियों को हिंदू धर्म और हिंदुत्‍व का फर्क समझा गए राहुल गांधी
संबित पात्रा ने डिबेट में कहा कि यह दुखद है कि कहा जा रहा है कि औरंगजेब महान था। संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर कह रहे हैं कि महाराणा प्रताप के नाम पर सड़क नहीं है भला है औरंगजेब के नाम पर है। कोई हिंदुओं की तुलना बोको हरम और ISIS के साथ कर रहा है। यह क्या किसी और देश में संभव था।

खुर्शीद की किताब पर लगेगी रोक? दिल्ली की कोर्ट में याचिका दाखिल, बिक्री पर बैन लगाने की मांग
संबित पात्रा ने कहा कि यह हिंदुओं की गलती है किसी और धर्म के खिलाफ भला कोई बोल पाएगा। गलती इनकी नहीं यह इसके जरिए बोको हरम आईएसआईएस को भी सही साबित कर रहे हैं। कोई जूता दिखा रहा है ऐसी डिबेट हिंदुस्तान में ही संभव है। संबित पात्रा ने कहा कि जूता दिखाने वाले को शो से बाहर किया जाए।

शो के बाद इस पूरे मामले पर शोएब जमई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है। जमई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कपिल मिश्रा को यह जूता आज उन मां और बहनों की तरफ से था जिन्होंने दिल्ली दंगे में अपने बेटों को खोया है।

screen grab



Source link

By admin