Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
BMC polls: ‘असली शिवसेना’ के साथ मिल BMC चुनाव लड़ेगी BJP, राज ठाकरे से गठबंधन अटकलें? जानें क्या बोले फडणवीस – maharashtra deputy cm devendra fadnavis said bjp and original shiv sena will together fight bmc polls


नागपुर: महाराष्ट्र में मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव इस बार दिलचस्प होने जा रहा है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनावी मैदान में है तो बीजेपी ने अब शिवसेना के बागियों को साथ लेकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। खासबात यह है कि बीजेपी बार-बार दावा कर रही है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है। नागपुर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और ओरिजिनल शिवसेना यानी शिंदे की शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेगें। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना का परचम हमारा भगवा निश्चित रूप से बीएमसी पर लहराएगा।

सोमवार को ही मुंबई नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को उसके घरेलू मैदान पर गहरा घाव देने को कहा था। उन्होंने पार्टी के लिए टारगेट भी सेट किया है।

बारामती पर फोकस
मंगलवार को नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने मिशन इंडिया और मिशन महाराष्ट्र (बनाया) है। चूंकि, बारामती महाराष्ट्र में है, यह स्पष्ट रूप से मिशन महाराष्ट्र के तहत आता है।

एमएनसी के साथ चुनाव लड़ना बताया अफवाह
यह पूछे जाने पर कि इस तरह की अटकलें हैं कि बीएमसी का चुनाव महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिंदे नीत शिवसेना मिलकर लड़ेगी, जबकि भाजपा चुनाव अकेले लड़ेगी तो फडणवीस ने कहा कि ये सब अफवाह हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भाजपा बीएमसी चुनाव मिलकर लड़ेगी।

30 साल से शिवसेना का BMC पर राज
शिवसेना लगभग 30 वर्षों से बीएमसी पर शासन कर रही है। वर्तमान में, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) एक प्रशासक चला रहे हैं क्योंकि नगर निकाय का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है और चुनाव की प्रतीक्षा है।

शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और चुनिंदा पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि यदि आप किसी व्यक्ति को किसी भी स्थान पर मारते हैं, तो यह दुख देता है। जब आप किसी व्यक्ति को उसके घरेलू मैदान पर मारते हैं तो दर्द और गहरा होता है। अब यह समय शिवसेना को गहरा घाव देने का है।

कहा जा रहा है कि शिंदे गुट को ही असली शिवसेना बताकर बीजेपी साथ में चुनाव लड़ रही है। शाह ने कहा कि मैं आप सभी से पूछ रहा हूं। जब तक भाजपा मुंबई पर नियंत्रण नहीं कर लेती, आप महाराष्ट्र नहीं जीत सकते। असली शिवसेना हमारे साथ आई है और अब उद्धव (ठाकरे) को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है। शाह ने कहा कि वह शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा गठबंधन के लिए बीएमसी की 227 सीट में से 150 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं।



Source link

By admin