राहुल गांधी द्वारा भारत को ‘गुजरात से बंगाल तक’ बताने को लेकर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रीजीजू ने कहा था, “कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है! मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है।” अब इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी असम में सोमवार को राहुल गांधी के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे दर्ज करने जा रही है।
रविवार को मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना
रविवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया था। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘मोदी काल में अब तक 5,35,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई। लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।’
Himanta Biswa Sarma On Rahul: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल गांधी पर सीएम हेमंत बिस्वा का विवादित बयान