Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ‘ज्ञान’ पर लोगों ने उठाया सवाल
  • पीएम मोदी के बारे में ट्विटर पर शेयर की गई ‘जानकारी’ पर ट्रोल हो गए
  • सुशील मोदी ने कहा- नरेंद्र मोदी पहले ऐसे सीएम जो देश के पीएम बने

पटना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी फंस गए। गलत सूचना देने पर ट्विटर पर उनकी घेराबंदी हो गई। कई लोगों ने सबूत के साथ उनको जवाब दिया है तो कई ने उनके ज्ञान को ‘व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी’ वाला बताया।

सुशील मोदी की जानकारी पर सवाल
दरअसल बिहार बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा-समर्पण पखवाड़े’ के रूप में मना रही है। 17 सितंबर से शुरू हुआ कार्यक्रम 6 अक्टूबर तक चलेगा। अलग-अलग जगहों पर आयोजित प्रोग्राम में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। सुशील मोदी भी एक ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि ‘यहां बैठे लोगों को शायद नहीं मालूम होगा कि नरेंद्र मोदी जी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिर गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री बने। उनको सात साल हो गया यानी पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप मे सेवा कर रहे हैं। आजादी के बाद एक भी प्रधानमंत्री नहीं हुआ जो देश के अंदर, जो मुख्यमंत्री भी रहा हो और प्रधानमंत्री भी रहा हो। नरेंद्र मोदी अकेला व्यक्ति हैं। मुख्यमंत्री रहकर उन्होंने गुजरात को किन ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। और जब वो प्रधानमंत्री बने तो आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।’

बोलने के बाद लिखकर ट्वीट किया
सुशील मोदी की इस ‘जानकारी’ पर शायद उतनी चर्चा नहीं होती, अगर उन्होंने इसे ट्विटर पर लिखकर शेयर नहीं किया होता। उन्होंने तारीख के साथ टेम्प्लेट बनवाकर और लिखकर इसे शेयर किया। ट्वीट में लिखा गया कि ‘आजादी के बाद अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं।’ इसके बाद तो एक से बढ़कर एक जवाब आने का सिलसिला शुरू हो गया। सबूत और नाम के साथ लोगों ने रिप्लाई किया। किसी ने उनसे गलती सुधारने की गुजारिश की तो किसी ने उन्हें व्हाट्सअप यूनिर्सिटी वाला ज्ञान बताया।

ट्विटर पर ट्रोल हो गए सुशील मोदी
@JaleshwarU नाम के हैंडल से लिखा गया कि ‘आपकी मूर्खता का भारत तो क्या पूरी दुनिया में कोई जोड़ नहीं है। करीब आधे दर्जन नेता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों रह चुके हैं। चापलूसी करने से पहले कुछ तो शर्म करिए। आप जैसे कुपढ़ नेता इस देश के लिए दुर्भाग्य हैं।

@mukeshpal77 ने लिखा कि कहना क्या चाहते हो भाई? वैसे आप लोगों का इतिहास का ज्ञान शून्य है आप लोग मनगढंत कहानियां गढ़ते रहते हो और अंधभक्त उसी को इतिहास समझ लेते हैं। सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं, और भी नेता हैं जो मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बने
-मोरारजी देसाई
-चौधरी चरण सिंह
-विश्वनाथ प्रताप सिंह
-पीवी नरसिम्हा राव
-हरदनहल्ली डोड्डागौड़ा देवेगौड़ा

@Harikrishna0910 ने कहा कि व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी के चांसलर मूर्खाधिराज श्री सुशील मोदी जी-
– मोरारजी देसाई- ‘बॉम्बे स्टेट’ के CM रहे, PM बने
– चौधरी चरण सिंह- UP के CM रहे, PM बने
– VP सिंह – UP के CM रहे, PM बने
– PV नरसिम्हा राव- आंध्र प्रदेश के CM रहे, PM बने
– HD देवेगौड़ा- कर्नाटक के CM रहे, PM बने

नरेंद्र मोदी छठे ऐसे सीएम जो पीएम बने
नरेंद्र मोदी देश के छठे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री भी थे। उनसे पहले 1952 में मोरार जी देसाई बॉम्बे प्रेसीडेंसी के सीएम थे। चौधरी चरण सिंह 1970 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। वीपी सिंह 1980 यूपी के सीएम थे। पीवी नरसिम्हा राव 1971 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। एचडी देवेगौड़ा 1994 में कर्नाटक के सीएम थे। नरेंद्र मोदी 2014 में पीएम बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे।





Source link

By admin