Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
bhupesh baghel loyalists camp in delhi: 15 loyalists of Bhupesh Baghel are doing camp in Delhi, TS Singh Deo also became vocal : भूपेश बघेल के 15 वफादार विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा, टीएस सिंह देव ने मचाया हल्ला


हाइलाइट्स

  • पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ा सियासी संकट
  • भूपेश बघेल खेमे के 15 विधायक दिल्ली में डंटे
  • विधायकों ने कहा कि हम आलाकमान से मिलने के लिए आए हैं
  • कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार अच्छे से चल रही

रायपुर
पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी संकट गहरा रहा है। ढाई-ढाई साल वाले फॉर्म्युले पर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम भूपेश बघेल के खेमे के विधायक एक बार फिर से दिल्ली पहुंच गए हैं। बघेल खेमे के 15 विधायक दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। वहीं, विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र में राहुल गांधी के दौरे की मांग को लेकर मिलने आए हैं।

नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा है कि हम लोग 15-16 विधायक दिल्ली में हैं। यहां पर आलाकमान से मिलने आए हैं। उन्होंने साफ किया है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है। 60 विधायकों का शपथ पत्र है। हम लोग अपने क्षेत्र में दौरे को लेकर आलाकमान से मिलने आए हैं। बीजेपी के लोग छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर शरगुजा महाराज बहुत समझदार हैं। वह कुछ ऐसा नहीं करेंगे।

Rift in Chhattisgarh Congress: पंजाब में जारी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के करीब एक दर्जन विधायक
बृहस्पत सिंह ने यह भी कहा है कि टीएस सिंह देव साफ कर दें कि राहुल गांधी ने हमें सीएम बनाने के लिए कहा है और हम इस तारीख शपथ ले रहे हैं। वह खुलकर बोल दें। साथ ही विधायकों को भी विश्वास में लें। मगर ये सारी बनावटी बातें हैं। हमलोग भूपेश बघेल के साथ खड़े हैं। वह अच्छा काम कर रहे हैं तो नेतृत्व परिवर्तन की बात ही नहीं है।
बघेल-समर्थक विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबरों के बीच बाबा ने सिब्बल पर साधा निशाना- गलतफहमी न फैलाएं, कांग्रेस में सोनिया गांधी ले रही हैं फैसले
विधायकों के दिल्ली कैंप पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी है कि कुछ विधायक दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। वह अपने क्षेत्र के दौरे के लिए आलाकमान से वक्त मांगने गए हैं। मगर प्रदेश का मुखिया तो सीएम होते हैं। वहीं, आलाकमान से वक्त मांग सकते हैं।

पीडीएस घोटाले पर घिरे सीएम भूपेश बघेल, रमन सिंह ने लगाया अधिकारियों को बचाने का आरोप

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का एक धड़ा नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहा है। इसके मुखिया टीएस सिंह देव हैं। इनके खेमे के लोग अभी तक खुलकर सामने नहीं आए हैं, जबकि भूपेश खेमे के लोग खुलकर सामने आ गए हैं। पहली बार भी करीब 52 विधायक भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली पहुंच गए थे। पंजाब की घटना के बाद दिल्ली में फिर से भूपेश समर्थक आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

pjimage - 2021-09-30T103809.089



Source link

By admin