नरेंद्र और भूपेंद्र पटेल से आगे कौन
कुछ दिनों पहले तक बीजेपी का स्लोगन था कि केंद्र में नरेंद्र और राज्य में भूपेंद्र। इसके बाद बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार, सपना साकार स्लोगन दिया। अब जब भूपेंद्र पटेल एक साल पूरा कर रहे हैं तो इस नारे को थोड़ा बदला गया है और तमाम विज्ञापनों में विश्वास से विकास यात्रा कहा गया है। 13 सितंबर को गुजरात सरकार की तरफ से अलग-अलग विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण का प्रोग्राम रखा गया।
Hardik Patel Resigns From Congress: हार्दिक पटेल ने आखिरकार छोड़ी कांग्रेस, इस्तीफे में बड़े नेताओं को कोसा
बापू को छोड़ेंगे पीछे
1960 में महाराष्ट्र से अलग होकर राज्य बने गुजरात में अभी तक 17 मुख्यमंत्री हुए हैं। इनमें सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज है। वह 12 साल, 227 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। भूपेंद्र पटेल की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वह बतौर मुख्यमंत्री बापू से आगे निकल जाएंगे। वह कार्यकाल के मामले में दिलीप परिख और सुरेश मेहता को पीछे छोड़ चुके हैं। तो वहीं गुजरात की राजनीति में बापू के नाम जाने जाने वाले शंकर सिंह वाघेला को भी पीछे छोड़ने के करीब हैं। वाघेला 1 साल चार दिन मुख्यमंत्री रहे थे। कांग्रेस के छबीलदास मेहन को पीछे छोड़कर 12 नंबर पर काबिज हो जाएंगे।