
बारामुला: कश्मीर के बारामुला के आज सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में ण्क पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है। पुलिस ने बताया कि जिला बारामुला के करेरी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी दहशतगर्दों को मार गिराया है जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि बारामुला के करेरी इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षाकर्मी तलाशी लेते हुए नाजीभट चौराहे के नजदीक पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गये।
इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था। अंचार इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियों से हमला किया। इस गोलीबारी में कादरी और उनकी बेटी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया। लेकिन, इस दौरान पुलिसकर्मी दम तोड़ दिया। बेटी का इलाज जारी है।