बाला साहेब की नजर में शिवसेना, हिंदुत्व और भगवा
ट्विटर पर बाला साहेब का वह बयान भी वायरल हो गया है जिसमें वो कहते हैं शिवसैनिकों को तो हिंदुत्व और भगवा झंडा के लिए मान-सम्मान मिलता है। इससे कभी गद्दारी नहीं की जा सकती है। उनका कहना था कि विचारधारा के स्तर पर शिवसेना कभी कांग्रेस जैसी होने लगी या हो गई तो वो पार्टी को ही भंग कर देंगे। वो कहते हैं, ‘शिवसेना को कभी कांग्रेस जैसा नहीं होने दूंगा, कभी नहीं। और मुझे मालूम होगा कि ऐसा हो रहा है तो मैं अपनी दुकान बंद कर लूंगा। शिवसेना चुनाव नहीं लड़ेगी।’ उन्होंने कहा, ‘आज जो मान-सम्मान तुम्हें मिल रहा है शिवसेना के नाम पर मिल रहा है, हिंदुत्व के लिए मिल रहा है, भगवा झंडा के लिए मिल रहा है। इससे गद्दारी बिल्कुल नहीं।’
एनसीपी से तो कभी हाथ नहीं मिला सकता: बाला साहेब
एक अन्य वीडियो में वो कहते हैं कि कम-से-कम वो कभी एनसीपी की मदद से सरकार नहीं बनाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल पर बाला साहेब ने कहा था, ‘मैं सोच भी कैसे सकता हूं कि जिसने वाजपेयी की सरकार गिराई, उसके साथ हाथ मिलाऊं। दुश्मन तो दुश्मन होता है।’
सोनिया गांधी को लेकर वायरल वीडियो हा रहा शेयर
एक वीडियो तो उनका बहुत फेमस है, जिसमें वो कहते हैं कि हि** ही सोनिया गांधी के आगे झुकते हैं।
…तो कांग्रेस हो जाएगी शिवसेना
एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब से पार्टी बनी है तब से वही अध्यक्ष हैं, किसी और को क्यों नहीं बनने देते? इस पर वो दोटूक लहजे में कहते हैं, ‘मैं हूं तो पार्टी बची हुई है। मैं नहीं रहूंगा तो शिवसेना भी कांग्रेस बन जाएगी।’
उद्धव को हिंदुत्व विरोधी साबित करने की कोशिश
एक ने यह साबित करने के लिए कि शिवसेना ने हिंदुत्व का त्याग कर दिया है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में वह कांग्रेस पार्टी हो गई है, एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुस्लिम युवाओं को शिवसेना की सरकार का समर्थन करते सुना जा सकता है। एक ने उद्धव का वह बयान ट्वीट किया है जो उनके पिता बाला साहेब की सोच के बिल्कुल उलट है।
क्या उद्धव को नालायक समझते थे पिता बाला साहेब?
ऊपर के सारे वीडियोज में बाला साहेब के बयानों को उद्धव सरकार के संदर्भ में समझें तो यह समझना कठिन नहीं है कि बाला साहेब अगर जिंदा होते तो अपने बेटे के फैसलों से खुश नहीं होते- चाहे वह कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात हो या फिर सरकार में आने के बाद लिए गए फैसलों की। यही वजह है कि कुछ लोग उद्धव ठाकरे को बाला साहेब की नजर से ही नाकाबिल ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। यह जताने के लिए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें बाला साहेब कहते हैं, ‘लड़के में दम नहीं होता है तभी उसे बिठाया जाता है। मेरे लड़के में दम होगा तो वो शिवसेना के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके लड़के में दम है? तो छूटते ही उन्होंने बोला, ‘लड़का ही तो है। कैसे कहूं कि नहीं दम है?’ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘वो दम मारेगा, घर में जाने के बाद।’ मतलब अगर यहां बोल दूं कि लड़के में दम नहीं है तो घर जाते ही वह मेरा दम निकाल देगा।
बाला साहेब जिंदा होते तो…
ट्विटर पर यह तस्वीर भी खूब शेयर हो रही है जिसमें बाला साहेब ठाकरे महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने के लिए एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दे रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए यही बताने की कोशिश की जा रही है कि बाला साहेब ठाकरे जहां भी होंगे, यही चाहते होंगे कि कांग्रेस-एनसीपी से शिवसेना का नाता टूट जाए।
शिंदे की बगावत से उद्धव की कुर्सी जानी तय
ध्यान रहे कि एकनाथ शिंदे ही वह शख्स हैं जिन्होंने एमवीए गठबंधन से उकताए शिवसैनिकों को आवाज दी है। उनकी अगुवाई में शिवसेना के कुल 55 में से करीब 35 विधायक जबकि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय विधायक बगावत का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ शिवसेना का रिश्ता बिल्कुल बेमेल है जो आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। ये सभी विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बीते तीन दिनों से ठहरे हुए हैं और अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए वक्त-वक्त पर वीडियो और फोटो जारी कर रहे हैं।