Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
azam khan: when azam khan in oath taking goof up gyanvapi case hindu lawyer challenges samajwadi party,’तब कहां थे जब आजम खान ने नहीं ली संविधान की शपथ’ ज्ञानवापी पर चर्चा के दौरान भिड़े सपा प्रवक्ता और हिंदू पक्ष के वकील


नई दिल्ली: ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता की बात पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन (Advocate Vishnu Jain) ने कहा कि यह जो आज कह रहे हैं कि देश पीछे चला जाएगा उस वक्त कहां थे जब आतंकवादियों को छोड़ रहे थे। एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान विष्णु जैन ने कहा कि आशुतोष वर्मा कह रहे हैं कि देश को कितना पीछे लेकर जाओगे। यह आगे और पीछे का ज्ञान दे रहे हैं। मैं खुद यूपी का हूं और उस वक्त यह लोग कहां थे जब आतंकवादियों को छोड़ रहे थे।

विष्णु जैन ने कहा कि 2013 में जब आप आतंकवादियों को छोड़ रहे थे जिसको इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने खारिज कर दिया तब आपको डीजल पेट्रोल की याद नहीं आई। सिर्फ मुस्लिमों को जब छात्रवृत्ति दे रहे थे तब याद नहीं आया। आपके मंत्री आजम खान ने संविधान की शपथ नहीं ली। जैन साहब ने हाई कोर्ट में याचिका दी तब संविधान की शपथ ली।

Aligarh News: औरंगजेब ने तोड़े थे काशी और मथुरा के मंदिर, एएमयू के प्रोफेसर ने पूछा- क्या अब योगी सरकार भी वही करेगी?
इस बात पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने कोई ऑफर दिया है। इन दलीलों का कोई मतलब नहीं है। हिंदू-मुस्लिम करके देश को कहीं लेकर नहीं जाएंगे। आशुतोष वर्मा ने कुछ पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा कि औरंगजेब ने मंदिर तो तोड़े लेकिन उनके पीछे कभी कोई धार्मिक कारण नहीं था। वहीं उससे कहीं अधिक मंदिरों को सुरक्षा प्रदान की।आशुतोष वर्मा ने कहा कि ज्ञानवापी का मामला न्यायालय में है तो समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी इसको तय नहीं करने जा रही।

अयोध्या के रामलला हों या कृष्ण और विष्णु… अपना केस आखिर खुद क्यों लड़ते हैं भगवान?
सपा प्रवक्ता ने कुछ पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा कि औरंगजेब ने मंदिर तो तोड़े लेकिन उनके पीछे कभी कोई धार्मिक कारण नहीं था। वहीं उससे कहीं अधिक मंदिरों को सुरक्षा प्रदान की। इस बात पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि यही बात आशुतोष वर्मा और उनकी पार्टी कोर्ट में आकर कह दे और एफिडेविट दाखिल करे।



Source link

By admin