46 वर्षों का छोड़ा साथ
अश्वनी कुमार 46 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कानून मंत्री थे। कुमार के साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेताओं की लिस्ट और भी लंबी हो गई है।
सोनिया को भेजी चिट्ठी में क्या लिखा
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष, मैंने इस मामले में काफी सोच-विचार किया और इस निर्णय पर पहुंचा कि ताजा परिस्थितियों और अपनी मर्यादाओं के अनुरूप मेरे लिए बेहतर होगा कि पार्टी से अलग होकर बड़े फलक पर राष्ट्रीय हित में काम करूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इसलिए मैं 46 वर्षों के लंबे रिश्ते को यहीं विराम देते हुए पार्टी छोड़ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं सुधारवादी नेताओं से प्रेरित जनहित के कार्यों को सक्रियता से अंजाम दूंगा जो उन गौरवशाली संकल्पों पर आधारित होंगे जिनका सपना स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे।’
आखिर में उन्होंने कहा, ‘मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं कि अतीत में मेरा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। ईश्वर आने वाले वर्षों में आपको अच्छी सेहत बख्शे।’