Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Ashwani Kumar quits Congress: Ashwani Kumar Congress News In Hindi : एक दिग्गज ने छोड़ी कांग्रेस, 42 वर्षों का नाता तोड़ बोले अश्विनी कुमार- जमीनी हकीकतों से बेखबर है पार्टी


नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता अश्वनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि कांग्रेस पार्टी जमीनी हकीकत से पूरी तरह बेखबर है और उसका भविष्य काफी अंधकारमय दिखता है। उन्होंने ये बातें इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में कही हैं। अश्वनी कुमार पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं।

46 वर्षों का छोड़ा साथ

अश्वनी कुमार 46 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कानून मंत्री थे। कुमार के साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेताओं की लिस्ट और भी लंबी हो गई है।


सोनिया को भेजी चिट्ठी में क्या लिखा

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष, मैंने इस मामले में काफी सोच-विचार किया और इस निर्णय पर पहुंचा कि ताजा परिस्थितियों और अपनी मर्यादाओं के अनुरूप मेरे लिए बेहतर होगा कि पार्टी से अलग होकर बड़े फलक पर राष्ट्रीय हित में काम करूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इसलिए मैं 46 वर्षों के लंबे रिश्ते को यहीं विराम देते हुए पार्टी छोड़ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं सुधारवादी नेताओं से प्रेरित जनहित के कार्यों को सक्रियता से अंजाम दूंगा जो उन गौरवशाली संकल्पों पर आधारित होंगे जिनका सपना स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे।’

आखिर में उन्होंने कहा, ‘मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं कि अतीत में मेरा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। ईश्वर आने वाले वर्षों में आपको अच्छी सेहत बख्शे।’



Source link

By admin