Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
ashok gehlot on rahul gandhi: Ashok Gehlot says Everyone support except one should be rahul gandhi Congress President how twitter users reacts : कौन था वो जो नहीं चाहता था कि राहुल गांधी बनें कांग्रेस अध्यक्ष गहलोत के खुलासे के बाद ट्वीट्स पर नामों की बाढ़


उदयपुर : राहुल गांधी (Rahul gandhi) को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Interview) का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है। एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, पूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी… एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें।’ सीएम गहलोत के इस कमेंट के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर कांग्रेस में वो एक शख्स कौन है, जिसने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने का सपोर्ट नहीं किया?

अशोक गहलोत ने क्या कहा?
पूरा मामला तब सामने आया जब अशोक गहलोत ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए। उसके लिए कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है। भारत मजबूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है। 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मजबूत पार्टी के रूप में और मजबूत होगी।

‘इटली के नहीं… RSS-बीजेपी के हैं आरोपी’, राजस्थान में हुई हालिया हिंसा पर बोले अशोक गहलोत, कहा- अमित शाह क्यों नहीं दे रहे जांच के आदेश?

‘एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें’
इसी दौरान राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल में गहलोत ने टिप्पणी की। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी…एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें। उनके इस कमेंट पर यूजर्स ने रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया।

Rahul Gandhi Speech: मैंने 1 रुपए नहीं खाया, किसी से नहीं डरता….चिंतन शिविर में राहुल का BJP-RSS पर हमला

एक यूजर ने लिखा- एक ही परिवार का स्वामित्व कब तक बर्दाश्त करोगे?
एक यूजर संजय जायसवाल ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘क्यों आप लोग @INCIndia पार्टी की कमान संभालने के लिए सक्षम नहीं हो? इतने वर्ष पार्टी की सेवा करने के बाद भी आपको पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया जा रहा है? एक ही परिवार का स्वामित्व कब तक बर्दाश्त करोगे? इसी कारण कांग्रेस पार्टी का पतन हो रहा है।’

08

बस में राहुल की बगल में बैठे CM अशोक गहलोत, तस्वीर देख क्या समझें सचिन पायलट के सपोर्टर
देखिए कुछ और यूजर्स के कमेंट
एक और ट्विटर यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘वो एक समझदार आदमी कौन है, पहले उसे ढूंढो गहलोत जी’। कुछ यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम लिया है।

88

सीएम गहलोत के कमेंट पर क्या पार्टी में बढ़ेगा घमासान?
फिलहाल अशोक गहलोत के इस खुलासे से की ‘पार्टी में एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें’, सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वो एक शख्स कौन है? भले ही सीएम गहलोत ने नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन इस कमेंट के बाद पार्टी के अंदर घमासान देखने को मिल सकता है।



Source link

By admin