Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
arsenic causes gall blader cancer, पानी में आर्सेनिक से गाल ब्लैडर कैंसर का खतरा, बिहार और असम में दो साल चली स्टडी – arsenic lead water can cause gall blader cancer two year study in bihar assam reveals


नई दिल्ली: रहिमन राखिए बिन पानी सब सून और जल हैं जीवन का अमूल्य धन इसको बचाओ करो जतन। पानी को लेकर न जाने आपने कितनी कहावतें दोहें सुने या पढ़े होंगी। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि जो पानी आप पी रहे हैं उसे पीने से आपको कैंसर का खतरा है तो आप जरूर चौंकेंगे। शोधकर्ताओं ने अपने अध्यन में यह पाया है कि अगर पीने वाले पानी के माध्यम से आपके शरीर में आर्सेनिक जाता है तो इससे गाल ब्लैडर कैंसर का खतरा है। यह स्टडी बिहार और असम में दो साल चली जिसके बाद यह नतीजे सामने आए हैं। आपको बता दें कि आर्सेनिक के तत्व ग्राउंड वाटर में भी पाए जाते हैं। शोध में यह पाया गया है कि बिहार और असम के अलावा देश के और जिलों में भी लोग आर्सेनिक युक्त पानी को लोग पी रहे हैं जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्यन में क्या पाया
यह शोध भारत के दो आर्सेनिक प्रभावित राज्यों असम और बिहार में सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल हेल्थ, पब्लि हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल, डॉ. भुवनेश्वर बरुआ कैंसर संस्थान के वैज्ञानिको की तरफ से किया गया है। वहीं महावीर कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (MCSRC),पटना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- खड़गपुर, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) के सहयोग से एक अस्पताल में यह स्टडी की गई थी जहां असम-बिहार के मरीज सबसे ज्यादा थे।

38 में से 18 जिलों में दिखा खतरनाक स्तर
इस स्टडी में पाया गया है कि पीने के पानी में अगर आर्सेनिक की मात्रा कम या अधिक स्तर पर है तो यह गाल ब्लैडर कैंसर का कारक हो सकता है। महावीर कैंसर संस्थान में अनुसंधान विभाग के चीफ और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जहां आबदी जहरीले आर्सेनिक की चपेट में सबसे ज्यादा है उनकी निगरानी होनी चाहिए। घोष ने आगे कहा कि बिहार के कई जिलों जैसे पटना, बक्सर, मनेर, भोजपुर और भागलपुर सहित गंगा नदी बेल्ट के साथ की जिलों में आर्सेनिक मौजूद है। आपको बता दें कि 38 में से 18 जिलों में भूजल ने 10 पीसीबी से अधिक आर्सेनिक स्तर दिखा है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित स्तर से अधिक है।

आर्सेनिक होता क्या है
आर्सेनिक असल में एक अंधहीन और स्वादहीन उपधातु है। यह जमीन की सतह के नीचे काफी मात्रा में उपलब्ध है। य ह सामान्य रूप से चट्टान, मिट्टी, पानी और वायु में काफी मात्रा में पाया जाता है। यह धरती की तह में प्रचु मात्रा में पाए जाना वाला 26वां तत्व है।



Source link

By admin