शोधकर्ताओं ने अपने अध्यन में क्या पाया
यह शोध भारत के दो आर्सेनिक प्रभावित राज्यों असम और बिहार में सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल हेल्थ, पब्लि हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल, डॉ. भुवनेश्वर बरुआ कैंसर संस्थान के वैज्ञानिको की तरफ से किया गया है। वहीं महावीर कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (MCSRC),पटना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- खड़गपुर, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) के सहयोग से एक अस्पताल में यह स्टडी की गई थी जहां असम-बिहार के मरीज सबसे ज्यादा थे।
38 में से 18 जिलों में दिखा खतरनाक स्तर
इस स्टडी में पाया गया है कि पीने के पानी में अगर आर्सेनिक की मात्रा कम या अधिक स्तर पर है तो यह गाल ब्लैडर कैंसर का कारक हो सकता है। महावीर कैंसर संस्थान में अनुसंधान विभाग के चीफ और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जहां आबदी जहरीले आर्सेनिक की चपेट में सबसे ज्यादा है उनकी निगरानी होनी चाहिए। घोष ने आगे कहा कि बिहार के कई जिलों जैसे पटना, बक्सर, मनेर, भोजपुर और भागलपुर सहित गंगा नदी बेल्ट के साथ की जिलों में आर्सेनिक मौजूद है। आपको बता दें कि 38 में से 18 जिलों में भूजल ने 10 पीसीबी से अधिक आर्सेनिक स्तर दिखा है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित स्तर से अधिक है।
आर्सेनिक होता क्या है
आर्सेनिक असल में एक अंधहीन और स्वादहीन उपधातु है। यह जमीन की सतह के नीचे काफी मात्रा में उपलब्ध है। य ह सामान्य रूप से चट्टान, मिट्टी, पानी और वायु में काफी मात्रा में पाया जाता है। यह धरती की तह में प्रचु मात्रा में पाए जाना वाला 26वां तत्व है।