Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
army chief message to pak china, Indian Army Day: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार…. आर्मी डे पर चीन-पाकिस्तान को सेना प्रमुख का कड़ा संदेश – army cheief manoj pande army day message to pakistan and china we are ready to face any situation


बेंगलुरु: भारतीय आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के गोविंदस्वामी परेड ग्राउंड में आर्मी डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान और चीन को यह बता दिया कि हम हम चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। आर्मी चीफ ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि हम एक मजबूत रक्षात्मक रुख अपनाए हुए हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

चीन-पाकिस्तान को इशारों-इशारों में दे दिया जवाब
आर्मी डे के मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य रही है। LAC पर मजबूत डिफेंस बरकरार रखते हुए हम किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए तैयार हैं। जवानों को सभी प्रकार के हथियार, उपकरण और सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन और सीजफायर के उल्लंघन पर जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम बरकरार है और संघर्ष विराम के उल्लंघन में भी कटौती हुई है। लेकिन सरहद पार आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी बरकरार है। जम्मू और पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से हथियार, ड्रग की तस्करी जारी है।

हमें मेड इन इंडिया हथियारों और उपकरणों पर भरोसा- मनोज पांडे
आर्मी चीफ ने अपने भाषण में कहा कि आत्मनिर्भरता से आधुनिकता हमारा मूलमंत्र होगा। भारतीय रक्षा उद्योग इन चुनौतियों के लिए आगे आ रहा है। हमें मेड इन इंडिया हथियारों, उपकरणों पर भरोसा है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम संचार, मानव रहित प्रणाली, निर्देशित ऊर्जा हथियार जैसी आला तकनीक का स्वदेशीकरण हो रहा है।

सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्यकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम अपने सैनिकों के हमेशा आभारी रहेंगे।’

पीएम मोदी

अग्निपथ योजना पर क्या बोले आर्मी चीफ
भारत सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना पर बोलते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि अग्निपथ योजना के आने से एक एतिहासिक और प्रगतिशील कदम उठाया है। हमने भर्ती प्रक्रिया को स्वचालित किया है।हमें देश के युवाओं से अच्छा प्रतिसाद मिला है। पुरुष अग्निवीर के पहले बैच की ट्रैनिंग शुरू हो चुकी है। अग्निवीरों को आगे चयन करने के लिए मजबूत प्रक्रिया विकसीत की है।



Source link

By admin