Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Apache Helicopter News : एयरफोर्स के अपाचे लद्दाख में तैनात, पर आर्मी को लड़ाकू हेलिकॉप्टर मिलने में हो रही देरी – why apache attack helicopter delivery late for indian army


नई दिल्ली: इंडियन आर्मी को लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे मिलने में देरी हो रही है। यह हेलिकॉप्टर आर्मी को 2023 से मिलने वाले थे, लेकिन कोविड की वजह से इसमें देरी हो गई है। आर्मी को अब साल 2024 से यह मिलने शुरू होंगे। आर्मी के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टर की डील फरवरी 2020 में साइन हुई थी। कैबिनेट कमिटी ने अमेरिका से 39 अपाचे हेलिकॉप्टर लेने को मंजूरी दी थी। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के लिए 22 अपाचे हेलिकॉप्टर लेने की डील सितंबर 2015 में साइन हुई।

लद्दाख में तैनात अपाचे

इसके बाद सरकार ने तय किया कि अब जो भी अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद होगी, वह सेना को मिलेगी। एयरफोर्स को सभी 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं। आखिरी खेप में पांच हेलिकॉप्टर आए, जो जुलाई 2020 में आए थे। उस वक्त ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था। एयरफोर्स के सभी 22 अपाचे हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल रेडी हैं और ईस्टर्न लद्दाख में भी तैनात हैं। चीन के साथ तनाव के बीच अपाचे हेलिकॉप्टर वहां लगातार उड़ान भर रहे थे।

आर्मी के लिए 6 अपाचे लेने की डील करीब 800 मिलियन डॉलर में साइन हुई है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक इनके आने में देरी हो गई है और अब 2024 की शुरुआत से अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने शुरू होंगे। अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माने जाते हैं। यह दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम हैं।

रात में भी उड़ सकता है अपाचे
अमेरिका ने खुद अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल पनामा से लेकर अफगानिस्तान और इराक में किया है। इसमें दो जनरल इलैक्ट्रिक T700 टर्बोशैफ्ट इंजन हैं और आगे की तरफ एक सेंसर फिट है जिससे यह रात में भी उड़ान भर सकता है। यह 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है। किसी भी तरह के मौसम में यह अपनी पूरी क्षमता से काम करता है।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *