Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
anil deshmukh: अनिल देशमुख को नहीं मिली विशेष कोर्ट से राहत – Anil Deshmukh did not get relief from the special court


हाइलाइट्स

  • अनिल देशमुख को विशेष कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
  • कोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री की घर से खाना मंगाने संबंधी अनुरोध को ठुकराया
  • अलग से बेड देने की मांग को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर कोर्ट ने माना

मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए अभी कुछ भी ठीक नहीं घट रहा है। सोमवार को उन्हें मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें 2 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 नवंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

अनिल देशमुख को सोमवार को मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान अपनी तबियत का हवाला देते हुए पूर्व गृह मंत्री ने घर के खाने के लिए मांग की। कोर्ट ने इस पर कहा कि पहले आप जेल का खाना खाइए, सही नहीं रहा तो विचार करेंगे। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जेल में अलग से बेड की अनुमति दे दी। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर इसकी मांग की थी।

पांच बार समन करने पर ईडी के सामने हुए थे पेश
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री लगातार अपनी गिरफ्तारी को टालते रहे। ईडी की ओर से उन्हें पांच बार समन किया गया। पहली बार उन्हें 26 जून को समन किया गया था। लेकिन, वे नवंबर में ईडी के समक्ष हाजिर हुए। अनिल देशमुख की पत्नी व बेटे को भी ईडी की ओर से दो बार समन किया जा चुका है, लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

ईडी के सामने पेश हुए तो हुई गिरफ्तारी
पूछताछ के लिए अनिल देशमुख जब ईडी के सामने पेश हुए तो घंटों की पूछताछ के बाद उनको 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा व बार मालिकों से 4.7 करोड़ रुपये उन्हें मिले थे। मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उन पर मुंबई के पब, रेस्टोरेंट और बार 100 करोड़ रुपये मासिक वसूली करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सीबीआई को मामला गया। सीबीआई के केस दर्ज करने के बाद ईडी ने भी अपनी जांच शुरू की।

Anil Deshmukh Jail

अनिल देशमुख को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है



Source link

By admin