Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


लुधियाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Punjab) ने रविवार को पंजाब में चुनावी रैली (Punjab Chunav news) को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि सिर्फ बीजेपी गठबंधन ही राज्य को सुरक्षित रख सकता है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chranjit Singh Channi) और ‘आप नेता’ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी तीखा हमला बोला। कांग्रेस को 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता दिल्ली में हुई सिखों की हत्याओं में शामिल रहे। शाह ने कहा कि केवल बीजेपी गठबंधन ही पंजाब को सुरक्षित रख सकता है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चन्नी पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ‘चन्नी साहब दूसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। जो शख्स प्रधानमंत्री के रास्ते की सुरक्षा नहीं कर सकता, क्या वह पंजाब की सुरक्षा कर सकता है?’ पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री को 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था। शाह ने कहा, ‘अगर आप प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो पंजाब की सुरक्षा कैसे करेंगे? चन्नी जी, आपको एक सेकंड के लिए प्रशासन चलाने का कोई अधिकार नहीं है।’

Punjab Election: चन्‍नी और शाह मुझे खूब गालियां दे रहे हैं, क्‍योंक‍ि मैं पंजाब का विकास करना चाहता हूं, अमृतसर में केजरीवाल का हमला
शाह ने पूछा, क्या चन्नी पंजाब को सुरक्षित रख सकते हैं?

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या पंजाब चन्नी के नेतृत्व में सुरक्षित रह सकता है? आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि वह ‘वोट बैंक’ की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, ‘क्या वह पंजाब को सुरक्षित रख सकते हैं?’

पंजाब की रैली में शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का किया जिक्र

शाह ने कहा, ‘केवल एनडीए ही पंजाब को सुरक्षित रख सकता है।’ उन्होंने लोगों को उरी और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की याद दिलाई। शाह ने दावा किया कि यूपीए सरकार के शासन के दौरान आतंकवादी सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते थे। वर्ष 1984 के दौरान हुए सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में सिखों की हत्या करने का पाप किया है।

Priyanka Gandhi news: ‘अमरिंदर की सरकार दिल्ली से बीजेपी चला रही थी’, प्रियंका का कैप्टन पर बड़ा हमला
‘सिख दंगों की याद कर मेरी आंखें भर आती हैं’
उन्होंने कहा, ‘कोई भी सिख विरोधी दंगों को नहीं भूल सकता है। मेरी आंखें भर आती हैं, जब मैं उसे याद करता हूं। चन्नी को इसका जवाब देना चाहिए।’ उन्होंने दावा किया कि यह बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है, जिसने इस दंगे में शमिल लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

आम आदमी पार्टी सरकार बनाने का मौका देने लायक भी नहीं
शाह ने कहा कि पंजाब ने कांग्रेस और अकाली दल को कई मौके दिए, लेकिन ‘आप’ तो सरकार बनाने का मौका देने के लायक भी नहीं है। शाह ने लोगों से अपील की कि वह भाजपा को सरकार बनाने का मौका दें और पंजाब की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘हम नवा पंजाब बनाएंगे।’ इस बार के चुनाव में बीजेपी पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।



Source link

By admin