हाइलाइट्स
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर SP और BJP में जंग तेज
- SP सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करके कसा तंज
- 6 सेकण्ड का वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम योगी को निशाने पर लिया
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। SP सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जमकर तंज कसे। उन्होंने फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई ट्वीट करके हमला बोला। वहीं शाम को एक 6 सेकण्ड का वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम योगी को निशाने पर ले लिया।
जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरा पीएम मोदी का सुपर हरक्युलिस विमान
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया..जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया। आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा सीएम योगी का नाम लिए बिना लिखा कि बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…’
एसपी नेताओं ने पीएम से पहले ही खोल दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
वीडियो में क्या है?
दरअसल अखिलेश के ट्वीट किया गया वीडियो 6 सेकंड का है। वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और उनके आस-पास उनके सुरक्षा गार्डों का घेरा है। वहीं उनके ठीक पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कार की ओर पैदल ही बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के पैदल चलने और पीएम मोदी के आगे कार में बैठकर जाने को लेकर तंज कसा है।
अद्भुत और अकल्पनीय….जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरफोर्स के विमान से उतरे कमांडो
PM मोदी ने अखिलेश पर साधा था निशाना
वहीं उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 में जब केंद्र में उनकी सरकार थी तो यूपी की पिछली सरकार उनका साथ नहीं देती थी। यूपी में उनके साथ मंच साझा करने से डरते थे क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक प्रभावित होने का खतरा होता था।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को वर्ल्ड क्लास बनाना चाहते थे अखिलेश, 3 साल पहले इंटरव्यू में बताया था अपना पूरा ‘सपना’
अखिलेश के वीडियो ट्वीट से ली गई तस्वीर।