Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने बुधवार को गांधीनगर में अपने कमांडरों से कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को चौबीसों घंटे अभियान के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए और उसे अपनी क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

दक्षिण पश्चिम एयर कमान में कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हए भदौरिया ने कमांडरों को नई पीढ़ी के योद्धाओं की समझ और क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के आधुनिक तरीकों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

दो दिवसीय यह सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें मिशन और लक्ष्य को अंजाम देने की तैयारियों की समीक्षा की गई।

आईएएफ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वायु योद्धाओं और सिविल कर्मचारियों से मुखातिब भदौरिया ने सामरिक तैनाती और कोविड संकट से निपटने में अनुशासित पहल में अहम योगदान देने के लिए उनकी प्रशंसा की।



Source link

By admin