Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
दिल्ली में एक कैंसर रोगी महिला ने दिल्ली महिला आयोग को अपने पति के बीते 6 महीने से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आयोग ने कार्रवाई करते हुए उसके पति को ढूंढना शुरू कर दिया है। महिला ने दिल्ली पुलिस और अस्पताल अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। महिला के अनुसार, उसका पति इस वर्ष 12 अप्रैल से लापता है जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है।

महिला ने पति के लापता होने के लगभग 15 दिनों के बाद ही दिल्ली पुलिस को सूचित किया था। आयोग के मुताबिक, उसके पति को इस वर्ष 13 अप्रैल को पंजाबी बाग से एक पीसीआर वैन ने बेहोशी की हालत में पाया था जिसे आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल ले जाया गया और कोरोना जांच कराई गई। हालांकि जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसके पति को एम्बुलेंस के माध्यम से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। महिला जब अपने पति से मिलने लोक नायक अस्पताल पहुंची, तो उसको वहां भी अपने पति की कोई जानकारी नहीं मिली।

डेंगू, मलेरिया के मरीजों के लिए नहीं होगी बेड्स की कमी: सत्येंद्र जैन
महिला के अनुसार, तब से लेकर अब तक उसको अपने पति का कोई पता नहीं चल सका है। वही दूसरी ओर लोक नायक अस्पताल से आयोग को ये सूचना मिली है कि अस्पताल में तो उस व्यक्ति के नाम का कोई मरीज आया ही नहीं और उनके पास उसका कोई रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है। इसलिए आयोग ने मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच शुरू की है और सभी संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए है।
Covid Cases in Delhi: पूरे अक्टूबर में मिले कोरोना के 1049 नए मरीज, 4 की मौत
आयोग ने नोटिस में संबंधित सभी विभागों को उस व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाने में जुट जाने को कहा गया है। डीसीडब्ल्यू ने इस मामले में दोनों अस्पतालों, कैट एम्बुलेंस और पुलिस से एक विस्तृत जवाब मांगा है। आयोग ने कैट्स एम्बुलेंस से यह भी पूछा है कि अगर उन्होंने मरीज को अस्पताल के बाहर छोड़ दिया, तो ऐसा किसके आदेश पर किया गया। आयोग ने दिल्ली पुलिस से उस व्यक्ति के वर्तमान ठिकाने को ढूंढने और मामले में पुलिस की भूमिका का विवरण भी मांगा है।

cancer patient search her husband



Source link

By admin