Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>



नई दिल्लीभारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता ने वर्ष 2021 के बिजनेस टुडे-एमडीआरए के सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह सर्वेक्षण तीन महीने तक चला और इसमें 305 संस्थानों ने हिस्सा लिया।

सर्वेक्षण के बारे में जारी बयान के अनुसार, पिछले वर्ष इस सर्वेक्षण में आईआईएम-अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस वर्ष आईआईएम-अहमदाबाद ने पांच पैरामीटर में से तीन में शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें सीखने का अनुभव, वास्तविक अनुभव व चयन प्रक्रिया, प्रशासन और प्रतिष्ठान शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि आईआईएम-सी ने अन्य दो मानदंडों प्लेसमेंट प्रदर्शन और भविष्य की दृष्टि में शीर्ष स्थान हासिल किया।

बयान के अनुसार, आईआईएम-सी ने भविष्य की दृष्टि सेगमेंट में बेहतर स्कोर के आधार पर बढ़त हासिल की। करीबी मुकाबले में आईआईएम-सी ने आईआईएम-अमदाबाद को महज 0.1 प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया ।

इसमें कहा गया है कि तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान क्रमश: आईआईएम-बेंगलुरु, आईआईएम- लखनऊ और एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), मुंबई ने हासिल किया।

टॉप 5 बी-स्‍कूलों की रैंकिंग

रैंक बी-स्‍कूल
1 आईआईएम-कलकत्‍ता
2 आईआईएम-अहमदाबाद
3 आईआईएम-बेंगलुरु
4 आईआईएम- लखनऊ
5 एसपीजेआईएमआर-मुंबई



Source link

By admin