Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वार्षिक दशहरा उत्सव में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुद को मुख्यमंत्री बताने वाली बात पर तीखा हमला बोला। उद्धव ने कहा कोई ठाकरे परिवार पर हमला कर रहा है, हमले का मतलब कोई पैदा नहीं हुआ कि जो हम पर हमला कर सके। जो कोई भी परिवार पर टिप्पणी कर रहा है यह वो हैं, जिनके पास रोज़गार नहीं बचा है, इसलिए चिढ़ते रहते हैं।

कार्यक्रम में जब शिवसेना के कार्यकर्ता नारा लगाया रहे थे, तब उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे पता है बहुत दिनों के बाद आप सभी को बोलने का मौका मिला है। हमारी आवाज़ ना कोई दबा पाया है,ना कोई दबा पाएगा.. आप सभी को दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं। 1967 से शुरू हुई इस परंपरा को हम आगर लेकर चल रहे हैं। इस दिन मैं आप सभी से आशीर्वाद लेने आता हूं।

मैं आपके परिवार का सदस्य हूं- सीएम उद्धव ठाकरे
उद्धव ने आगे बोलते हुए कहा कि शास्त्र की पूजा के बाद मैंने आप सभी की पूजा की, क्योंकि आप मेरे असली शास्त्र हो। हमेशा पूजा करते समय यही कहता हूँ कि मुझे हर एक जन्म में यही माता पिता और परिवार मिले। उद्धव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूँ, ऐसा मुझे नहीं लगता है और ना ही आप किसी को लगता है। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं।

‘महाराष्ट्र की जनता को भी मैं मुख्यमंत्री हूं, ऐसा लगना नहीं चाहिए’
सीएम उद्धव ने कहा कि पहले जो कहते थे कि मैं वापस आऊंगा (देवेंद्र फडणवीस) वो अब कहते हैं कि मुझे लगता ही नहीं कि मैं मुख्यमंत्री हूं। सत्ता आती जाती
उद्धव ठाकरे ने बिना देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे ही नहीं मेरी महाराष्ट्र की जनता को भी मैं मुख्यमंत्री हूं, ऐसा लगना नहीं चाहिए। उन्हें अपने घर का एक शख्स हूं ऐसा लगे, उनका भाई हूं ऐसा लगे। क्योंकि कुछ लोग कह रहे थे कि वह फिर से आएंगे वो कहते हैं कि मैं गया ही नहीं।

सीएम उद्धव ने RSS चीफ मोहन भागवत को दिया चैलेंज
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और ठाणे के शिवसैनिकों को धन्यवाद देता हूं। वो इसलिए क्योंकि नवरात्रि के 9 दिन ठाणे के लोगों ने रक्तदान किया। बाकी लोग केवल कहते हैं कि गरबा नहीं खेलने दिया, यह कैसा हिंदुत्व है। मैं बताना चाहता हूं कि समाज सेवा हिंदुत्व है। रक्तदान करते समय हम धर्म, जात नहीं सोचते। उद्धव ने कहा कि मोहन जी जो आप कहते हैं, सभी के पूर्वज एक हैं.. हम रक्तदान करते हुए यह बता रहे हैं कि हम सब साथ हैं। कोई दूसरा पार्टी ये करके दिखाए।

दरअसल 3 दिन पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें अभी भी लगता है कि वही मुख्यमंत्री हैं। जिस तरह से वह कार्यक्रम में जा रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं इस पर बोलते हुए उन्होंने यह बात कही थी।



Source link

By admin