Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
बच्चे को गोद लेने वाली महिला को मैटरनिटी लीव से मना किए जाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट के उस प्रावधान को चुनौती दी गई है जिसमें कहा गया है कि तीन महीने से कम के बच्चे को गोद लेने वाली महिला को ही मैटरनिटी लीव का लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि मैटरनिटी बेनिफिट अमेंडमेंट एक्ट 2017 की धारा 5(4) में प्रावधान किया गया है कि महिला जो तीन महीने से छोटे बच्चे को गोद लेती है, सिर्फ उन्हें 12 हफ्ते का मैटरनिटी लीव मिलेगा।

Kisan Andolan : ‘आपने दिल्ली का गला घोंट दिया’ समझिए किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि यह प्रावधान मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट के भावना के विपरीत है। साथ ही कहा गया है कि जेजे एक्ट के प्रावधानों के भी विपरीत है।

लोकायुक्त रिपोर्ट पर नहीं लगेगी रोक, केरल के पूर्व मंत्री टी जलील की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
याचिकाकर्ता ने कहा कि जेजे एक्ट के प्रावधान और गोद लेने की जो प्रक्रिया है, उसमें जन्म लेने वाले बच्चे को भी गोद लिया जाए तो प्रक्रिया पूरी होने में 3 महीने से ज्यादा लग जाएगा। याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने को कहा है।



Source link

By admin