Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है
  • बिहार के शुभम कुमार ने किया टॉप, महिलाओं में जागृति अवस्थी ने मारी बाजी
  • IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी को 15वां स्थान मिला है, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार के शुभम कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं महिलाओं में भोपाल की जागृति अवस्थी ने बाजी मारी है। ओवरऑल रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर हैं। आगरा की अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी को 15वां स्थान मिला है। आगे देखें रोल नंबर वाइज पूरी लिस्ट-

परीक्षा का परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अपने रोल नंबर के साथ यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी ने कहा, ‘वेबसाइट पर अंक परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर उपलब्ध होगा।’

टॉपर्स की लिस्ट
मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा- शुभम कुमार
शुभम कुमार ने आईआईटी बंबई से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है और यूपीएससी परीक्षा के लिए उन्होंने मानव शास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना था। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शुभम कुमार के टॉप करने पर पुणे में शुभम के दोस्तों ने जश्न मनाया। शुभम ने कहा, ‘मैं 2018 से तैयारी कर रहा हूं और रिजल्ट देखने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा और आगे जहां भी मैं काम करूंगा, वहां अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा।’

नीतीश कुमार ने दी बधाई
सीएम नीतीश कुमार ने शुभम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।’

महिलाओं में जागृति ने मारी बाजी
यूपीएससी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों के बीच टॉपर हैं। अवस्थी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर परीक्षा दी थी। उन्होंने मौलाना आाजद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है।

आगरा की अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रहीं। इस बार परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं और आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए उनके नामों की रेकमेंड किया है।

तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन हर साल यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा, 2020 का आयोजन पिछले वर्ष चार अक्टूबर को हुआ था। बयान में बताया गया कि 10,40,060 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 4,82,770 परीक्षा में बैठे। मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिसका आयोजन जनवरी 2021 में हुआ। बयान में बताया गया कि इनमें से 2053 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए।

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

Shubham Kumar topped in UPSC exam

शुभम कुमार ने यूपीएससी में किया टॉप



Source link

By admin