Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


मैसूर
कर्नाटक के मैसूर में एक प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र भी लिखा है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मंगलवार को यह घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई। पीड़िता अपने मित्र के साथ चामुंडा हिल्स से लौट रही थी।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एक तरफ कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखा है तो वहीं यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि सभी आरोपियों की पहचान कर और उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए। आयोग ने पत्र में यह भी लिखा है कि अब तक मामले में सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पैसे न देने पर 6 लोगों ने किया दुष्‍कर्म
वहीं, आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन से भी इस घटना पर संपर्क किया है। दूसरी ओर, पुलिस की ओर से कहा गया है कि जब दोनों ने पैसे नहीं दिए तो 6 लोगों ने छात्रा के साथा दुष्कर्म किया और उसके मित्र के साथ मारपीट भी की। इस मामले पर सतर्कता बरतते हुए मैसूर पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम गठित भी की है।



Source link

By admin