Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में क्या सब कुछ ठीक नहीं है?
  • रक्षाबंधन के मौके पर तेजस्वी ने शेयर की फैमिली फोटो, मां-बहनें नजर आईं लेकिन तेजस्वी गायब
  • रक्षाबंधन के मौके पर तेज प्रताप यादव भी दिल्ली में थे, मीसा भारती से बंधवाई थी राखी

पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में क्या सब कुछ ठीक नहीं है? क्या उनके दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच में कुछ दूरियां आ गई हैं? ये सवाल हालिया घटनाक्रम के बीच रक्षाबंधन में पर सामने आई एक तस्वीर के बाद उठे हैं। दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को तेजस्वी यादव ने एक फैमिली पिक ट्वीट की, जिसमें उनकी मां और बहनें नजर आ रही हैं। हालांकि, इसमें तेज प्रताप यादव दिखाई नहीं दिए, जबकि तेजस्वी के बड़े भाई भी रविवार को दिल्ली में ही थे।

तेजस्वी यादव ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- “भाई बहन के अटूट प्रेम, असीम विश्वास और आदर के पावन पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं! आइये इस पवित्र पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लें।”

दिल्ली में ही थे तेज प्रताप, बहनों से बंधवाई राखी
रक्षाबंधन के मौके पर तेज प्रताप यादव भी रविवार को दिल्ली पहुंचे और बहन मीसा भारती, छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव से राखी बंधवाई और फिर तस्वीर भी शेयर की। इस दौरान सोशल मीडिया साइट फेसबुक और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने लिखा- “याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्‍योहार।” भाई बहन के प्यार को लेकर कविता शेयर करने वाले तेज प्रताप यादव की तस्वीर से उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी गायब थे।

तेज प्रताप -तेजस्वी के बीच अब सुलह की गुंजाइश न के बराबर?
माना जा रहा है कि लालू परिवार के दोनों ‘चिराग’ तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच अब सुलह की गुंजाइश न के बराबर है। तेज प्रताप यादव जो पिछले कई जिनों से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर हमलावर थे, बीते दिनों उनके गुस्से की ‘तोप’ का मुंह तेजस्वी यादव के सलाहकार की ओर मुड़ गया। इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उन्हें तेजस्वी ने मिलने नहीं दे रहे।

छोटी बहन ने पैर छुए तो ट्रोलर्स ने तेज प्रताप को घेरा, मीसा के पांव छूकर RJD नेता ने दिया जवाब

तेजस्वी पर भी भड़के हुए हैं तेज प्रताप
दोनों भाईयों के हालिया बयान देखें तो पता चलता है कि दोनों एक दूसरे को लेकर हमलावर हैं। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप की हरकतों को देखते हुए उनके पिता लालू यादव भी नाराज हैं और उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। दरअसल तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि भाई हों या कोई और, पार्टी में अनुशासन में रहना होगा। तेजस्वी ने कहा था कि तेज प्रताप मेरे बड़े भाई हैं, वो अलग बात है। लेकिन पार्टी में सबको अनुशासन में रहना होगा और बड़ों की इज्जत करनी होगी, सम्मान करना होगा।

Tej Pratap Yadav News : कृष्ण बने पांडव और अर्जुन बन गए कौरव! क्या लालू परिवार में शुरू हो गई विरासत की जंग?

तेजस्वी के इस बयान के बाद तेज प्रताप ने भाई के ऊपर विरोधियों वाला आरोप लगाया। सत्ता पक्ष के लोग अक्सर कहते रहते हैं कि जब भी बिहार में मुश्किल की घड़ी होती ही तेजस्वी जनता को छोड़कर चले जाते हैं। सत्ता पक्ष इन आरोपों को मजूबती देते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि तेजस्वी यादव फिर ऐसे वक्त बिहार छोड़कर भागे हैं, जब राज्य की जनता बाढ़ से डूब रही है। उन्हें इस वक्त दिल्ली में नहीं, बिहार में होना चाहिए था। यहां रह कर तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष का फर्ज निभाना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं निभा पा रहे।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप, जगदानंद को कहा ‘शिशुपाल’ तो संजय यादव को बताया ‘दुर्योधन’

तो क्या पार्टी में अपने लिए नई जगह चाहते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। माना जा रहा है कि तेज प्रताप पार्टी में अपने लिए नई जगह चाहते हैं, ताकि उनके लिए कोई यह न कह सके ‘कौन हैं तेज प्रताप।’ तेज प्रताप के पार्टी में नई जगह की बात को बल मिला है उनकी ओर से पोस्ट की गई राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी की कविता “…पांडव का संदेशा लाये। दो न्याय अगर तो आधा दो, पर इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पांच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे!…” से। इस पांच गांव की बात से साफ है कि तेज प्रताप यादव लालू से अपने लिए पार्टी में नई जगह की मांग करना चाहते हैं।

RJD में घमासान : तेज प्रताप यादव बोले- गलत का साथ नहीं दूंगा चाहे बगावत ही क्यों ना करनी पड़े

माना जा रहा है कि तेजस्व यादव को भी तेज प्रताप के बयान और उनके पोस्ट रास नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बड़े भाई से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते रक्षाबंधन पर उन्होंने मीसा भारती और बहनों से ऐसे वक्त राखी बंधवाई जब तेज प्रताप वहां नहीं थे। और फिर मां बहनों के खींची गई साथ फोटो ट्विटर पर शेयर की।

Tejashwi Yadav shared family photo on Rakshabandhan but tej pratap not seen

तेजस्वी यादव ने शेयर की ये तस्वीर (फोटो क्रेडिट-ट्विटर अकाउंट @yadavtejashwi)



Source link

By admin