Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


जम्मू
जम्‍मू-कश्‍मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक‍िस्‍तान अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में सोमवार सुबह 5.30 बजे ड्रोन जैसी चीज देखी गई। इस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग की। इसके बाद वह पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया।

बीएसएफ के अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक, बीएसएफ के जवानों ने सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे की दरम्यानी पाकिस्तान की सीमा से लगे अरनिया सेक्टर में लाल बत्ती के साथ एक अज्ञात वस्तु देखी। इस पर हमारे सैनिकों ने उड़ती हुई वस्तु पर फौरन 25 एलएमजी गोलियां दागीं। जिससे वह कुछ ऊंचाई तक पहुंच गई और पाकिस्तान की ओर चली गई। अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि मौके पर बीएसएफ ने पुलिस की मदद से तलाशी अभ‍ियान चलाया है। अब तक कुछ भी नहीं मिला है।


इससे पहले जुलाई में भी हुई नापाक हरकत

इसस पहले अरनिया सेक्टर में 13 से 14 जुलाई की रात करीब 9 बजकर 52 मिनट पर संदिग्ध चीज दिखी थी। सैनिकों को 200 मीटर की ऊंचाई पर लाल रोशनी नजर आई। सैनिकों ने अलर्ट पोजिशन में आते हुए लाइट की तरफ फायरिंग शुरू की थी। जो क‍ि बाद में पाक‍िस्‍तान की ओर चला गया था।

drone-sighted-in-jammu-kashmirs-rs-pura-sector

सांकेतिक तस्वीर



Source link

By admin