Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पाना अब बिल्‍कुल आसान हो गया है। सरकार ने इसके लिए तकनीकी का सहारा लिया है। जिन लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग चुकी है, वे अब सेकेंडों में अपने सर्टिफिकेट पा सकते हैं। कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट उन्‍हें उनके वॉट्सऐप पर मिलेगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को इसे पाने का तरीका बताया।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करना अब बेहद आसान है। इसके लिए लोगों को सिर्फ 3 स्‍टेप फॉलो करने होंगे। MyGov Corona Helpdesk के जरिये इसे पाया जा सकता है।

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि इसके लिए वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों को अपने कॉन्‍टैक्‍ट नंबर में +91 9013151515 सेव करना होगा। फिर इस नंबर पर ‘covid certificate’ टाइप करके भेजना होगा। उनके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज कर वैक्‍सीन सर्टिफिकेट हासिल किया जा सकता है।

50 करोड़ से ज्‍यादा को लग चुका है टीका
देश में अभी तक कोविड-19 टीके की 50.62 करोड़ से ज्‍यादा डोज लोगों को दी जा चुकी है। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी थी। मंत्रालय ने बताया था कि शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 27,55,447 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई। 5,08,616 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत होने के बाद 18 से 44 वर्ष तक के कुल 17,54,73,103 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,18,08,368 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस उम्र वर्ग में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है।

उच्‍च स्‍तर पर हो रही निगरानी
मंत्रालय ने बताया था कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग में दस लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के 204वें दिन टीके की 50,00,384 खुराक दी गई। इनमें से 36,88,660 लाभार्थियों को पहली खुराक और 13,11,724 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। टीकाकरण अभियान की निगरानी उच्चतम स्तर पर लगातार की जा रही है।



Source link

By admin