Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
parking problem in delhi, दिल्ली में पार्किंग के मनमाने रेट… नियम जान लीजिए नहीं देना होगा अधिक चार्ज – delhi parking rules all you know need to know erratic fees


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पार्किंग की समस्या कितनी बड़ी है यह बात किसी से छिपी नहीं है। लोगों की मजबूरी का फायदा पार्किंग ठेकेदार भी उठा रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मनमानी पार्किंग वसूल की जा रही है। कोई घर से गाड़ी लेकर निकलता है तो इस चिंता में रहता है कि पार्किंग मिलेगी या नहीं या मिलेगी तो कितना पैसा देना होगा। अलग-अलग रेट लिस्ट होने की वजह से कई बार लोगों को पता नहीं चलता है लेकिन उन्हें पार्किंग के लिए कितनी फीस देनी होगी। इसके अलावा कई जगहों पर ठेकेदार मनमानी करते हैं और अपने हिसाब से पार्किंग की वसूली कराते हैं। राजधानी में किसी एक जगह की यह स्थिति नहीं है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पार्किंग के नियम क्या होते हैं और टाइम के हिसाब से फीस कितनी है।

क्या है पार्किंग के नियम

पार्किंग के लिए कुछ नियम है जो सरकार की ओर से तय किए गए हैं। कई जगहों पर हाथ से पार्किंग की कटी हुई पर्ची मिलती है जबकि नियम यह है कि केवल मशीन वाली पर्ची ही मान्य होगी। पार्किंग में जो कर्मचारी होगा वह वर्दी में होगा। एंट्री गेट पर पार्किंग का मैप लगा होना चाहिए। पार्किंग एरिया की शुरुआत कहां से हो रही है और कहां समाप्त उस पर निशान लगा होना जरूरी है। सबसे जरूरी पार्किंग फीस कितनी है यह प्रवेश और निकास गेट पर लगा होना चाहिए।

क्या है पार्किंग शुल्क, नार्थ एमसीडी एरिया

टाइम कार बाइक
0-1 घंटा 20 रुपये 10 रुपये
2 से 5 घंटे तक, प्रत्येक घंटा 10 रुपये 5 रुपये
मासिक पास 1500 रुपये 500 रुपये

आखिर परेशानी की वजह क्या है
दिल्ली में पार्किंग का कोई फिक्स फार्मूला नहीं है। इसके साथ ही जिसकी जमीन उसकी पार्किंग। दिल्ली नगर निगम की अपनी पार्किंग, दिल्ली मेट्रो और रेलवे की अपनी पार्किंग। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अपनी पार्किंग का संचालन खुद करता है। एनडीएसी एरिया में पार्किंग का अलग रेट। यही वजह है कि लोगों को पार्किंग के दाम याद नहीं रहते और ठेकेदार मनमानी वसूली करते हैं।

साउथ और ईस्ट दिल्ली में क्या है पार्किंग रेट

टाइम कार बाइक
0 से 1 घंटा 20 10
24 घंटे के लिए 100 50
मासिक पास 1200 600
मासिक पास दिन रात 2000 1000



Source link

By admin