कर्नाटक का मैसूर पाक
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ गए हैं, चुनाव जीतने वाले विधायकों ने खुशी में मैसूर पाक मिठाई खूब बांटी। ऐसे में कर्नाटक की मिठाई ‘मैसूर पाक’ भी इन दिनों बहुत चर्चा में है। बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट की अनुमति से वोटिंग के दिन वोट डालने वालों को होटलों में खाना फ्री दिया गया, इसमें भी मैसूर पाक मिठाई खूब बंटी। आज हम आपको बतातें हैं इस खास मिठाई के बारे में।