Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Rahul Gandhi News: बाहर दिखे ट्रक, क्या आज ही दिल्ली वाला बंगला खाली कर देंगे राहुल गांधी? – trucks seen outside rahul gandhi delhi 12 tughlak lane official residence to vacate house


नई दिल्ली:केरल के वायनाड से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपना दिल्ली वाला बंगला खाली कर रहे हैं। दिल्ली के 12 तुगलक लेन पर स्थित उनके सरकारा आवास के बाहर ट्रक देखे गए हैं। माना जा रहा है कि राहुल आज ही बंगला खाली कर सकते हैं। संसद की सदस्यता जाने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का आदेश आया था। उन्हें 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था।

वीडियो में घर के बाहर दिखे ट्रक

राहुल गांधी के आवास के बाहर ट्रक पहुंचना शुरू हो चुके हैं। बंगले के बाहर ट्रक पहुंचने का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। 53 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रक है जो राहुल गांधी के 12 तुगल लेन के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों ने काफी विरोध जताया था।

राहुल को हुई थी 2 साल की सजा, अपील करने का मौका
बता दें कि राहुल गांधी की पिछले महीने सूरत की एक अदालत ने उन्हें मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी। सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से सुनाई गई यह सजा हालांकि 30 दिन के लिए सस्पेंड की गई थी। इस दौराना राहुल को सेशन कोर्ट फिर हाई कोर्ट औऱ उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति दी गई थी। राहुल गांधी ने सरत की सेशन कोर्ट में सजा को चैलेंज किया था जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।



Source link

By admin