Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
rajnath singh news, कौन किस पर पत्थर फेंक रहा है? मीडिया संस्थानों पर ‘बैन’ को लेकर राजनाथ ने अटल से लेकर मोदी तक गिना दिया नाम – defence minister rajnath singh said bjp governments never imposed any ban on media organisations


नई दिल्ली : रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं कि भाजपा की सरकारों ने ना ही किसी मीडिया संस्थान पर और ना ही किसी के मुक्त भाषण के अधिकार पर ‘कभी कोई प्रतिबंध लगाया।’ उन्होंने 1951 में अनुच्छेद 19 में किए गए संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में संशोधन तक कर दिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध पत्रिका ‘पांचजन्य” द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है।

कभी किसी मीडिया संस्थान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया
उन्होंने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि जो लोग आज मीडिया की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाते हैं, वे भूल जाते हैं कि चाहे अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) की सरकार हो या (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी की सरकार, उन्होंने कभी किसी मीडिया संस्थान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया, ना ही किसी के वाक् और अभिव्यक्ति के अधिकार में कटौती की।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास ”सभी प्रकार की स्वतंत्रता के उल्लंघन की घटनाओं से भरा हुआ है।’

‘अगर न्यूज एंकर या उनके मैनेजमेंट के खिलाफ ऐक्शन हुआ तो सब लाइन में आ जाएंगे…’, टीवी न्यूज कंटेंट पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
कांग्रेस ने संविधान में संशोधन तक किया था
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस नीत सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में संशोधन तक किया था। जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।’ सिंह ने यह भी कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी स्वतंत्रता ”मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” अतीत में ”पांचजन्य” पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पर कई बार की गई कार्रवाई न केवल ”राष्ट्रवादी पत्रकारिता पर हमला, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सरासर उल्लंघन भी थी।”



Source link

By admin