Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
person crossing railway track video, रेलवे ट्रैक पार कर रहा था शख्स, बाल-बाल बचा, बाद में पुलिसवाले ने लगाया चांटा, वीडियो वायरल – person life saved later slapped by policemen after crossing railway track video goes viral


नई दिल्ली: आपने अक्सर गली चौराहों के किनारे लगे बोर्ड में जरूर पढ़ा होगा कि दुर्घटना से देर भली। लकिन अक्सर हम जल्दबाजी या जल्दी पहुंचने के चक्कर में ऐसी भूल कर बैठते हैं जो हमारे जान पर बन आती है। फिर वह चाहे सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना हो या ट्रेन पकड़ने की जल्दी में पटरी को पार करने का जोखिम उठाना हो। असल में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी पार करने की हड़बड़ी में दिख रहा है। इस बीच ट्रेन आ जाती है और वह कूदकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। हालांकि व्यक्ति बाल-बाल बच गया। लेकिन इस तरह की गलती आपकी जान जोखिम में डाल सकती है। इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरन ने किया है।

वायरल हो रहे वीडियो में क्या है
21 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है जो ट्रेन की पटरियों के बीच खड़ा है। इसी बीच वह जल्दबाजी दिखाता हुआ पटरी पार कर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ता है। तभी उसका जूता उतर जाता है। व्यक्ति दोबारा लौटता है और अपना जूता पहनता है। आदमी यहीं रुक जाता तो ठीक था लेकिन नहीं। वह दोबारा पटरी पार करता है। इस बीच ट्रेन आ जाती है। वह कूदता हुआ प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाता है। हालांकि इस प्रयास में उसकी जान बच गई। उसकी इस हरकत पर बाद में पुलिसवाले से उसे सिर पर चांटा भी पड़ता है। वीडियो को शेयर करते हुए IAS अवनीश शरन ने लिखा कि क्या आपके जिंदगी की कोई कीमत नहीं?

लोगों को पसंद आया पुलिसवाले का चांटा
अवनीश शरन के इस वीडियो पर लोग भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सबसे ज्यादा लोगों को पुलिसवाले की ओर से व्यक्ति को चांटा मारने पर हंसी आ रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो आदमी की इस हरकत पर गुस्सा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अंतिम में पुलिसवाले का चांटा बेस्ट है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि भारत में इस तरह के मूर्खो की कोई कमी नही है। वहीं जो इंसान दिखने में अच्छा-खासा, पढ़ालिखा लग रहा हो और ऐसी ओछी हरकत करता उसकी जिंदगी वैसे भी बोझ ही है। एक ने तंज कसते हुए कहा कि महाशय की डिसिप्लिन देख रहे हो ?! जूते पहन के आने है ! फेंकने से भी नहीं चलेगा ! आदर्श।



Source link

By admin