Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। अब इसका नार्को टेस्ट किया जाएगा। कल आफताब को लेकर जा रही पुलिस वैन पर हमले के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। इस मामले में आज के 5 बड़े अपडेट हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा

1-

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच पूरी हो चुकी है। आज उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के 5वें सेशन के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) ले जाया गया था। इससे पहले आफताब के चार पॉलीग्राफ सेशन हो चुके हैं। FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ‘आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है। जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देंगे। नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस हमसे कहेगी इसे कर लिया जाएगा।

2. एक और पांच दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट

2-

दिल्ली के एक अदालत ने आफताब की नार्को जांच कराने की एफएससी को अनुमति दे दी है। पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। पुलिस ने इससे पहले बताया था कि एफएसएल के विशेषज्ञों का एक दल रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को जांच करेगा।

3. आफताब की सुरक्षा बढ़ाई

3-

कल पॉलीग्राफ के बाद आफताब को तिहाड़ जेल लेकर जा रही पुलिस वैन पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया था। इस हमले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। आफताब की वैन पर हुए हमले के बाद पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता कर दी। रोहिणी की जिस लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ वहां दिल्ली पुलिस के साथ बीएसएफ को तैनात किया गया।

4. श्रद्धा को जॉब दिलाने वाले शख्स का बयान दर्ज

4-

श्रद्धा मर्डस केस मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा को जॉब दिलाने वाले जिमेश नांबियार का बयान दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा के पिता ने भी अपना बयान दर्ज करवाया।

5. आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस

5-

पुलिस की जांच में पता चला है कि श्रद्धा आफताब की मारपीट और दुर्व्यवहार से परेशान थी। वो किसी भी कीमत पर उससे छुटकारा पाना चाहती थी। इसके अलावा पुलिस आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आफताब ने ज्यादातर हिस्ट्री डिलीट कर दी है। एक्सपर्ट्स इसे रिकवर करने में लगे हैं।

6. आफताब की वैन पर हमले को रोकने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान

6-

कल रोहिणी के एफएसएल ऑफिस के बाहर आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ। हमलावरों ने वैन के पीछे का दरवाजा भी खोल लिया। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने अपना पिस्टल निकाल ली। पुलिसकर्मी की सुझबूझ से आफताब को सुरक्षित बचाया जा सका। आज इन पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया।



Source link

By admin