स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर के इलाज में काम आने वाली 4 बड़ी दवाओं को लिस्ट में शामिल किया है। बैंडामुस्टिन हाइड्रोक्लोराइड, इरीनोटेकन एचसीआई ट्राईहाईड्रेट, लोनालिडोमाइड और ल्यूप्रोलिड एसीटेट दवाओं के दाम अब कम हो सकेंगे। संक्रमण रोकने में काम आने वाली 18 दवाओं को जोड़ा गया है। बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम अब कम हो जाएंगे। इवरमेक्टिन को भी लिस्ट में जोड़ा गया है, यह कीड़े मारने की दवा है जो कोरोना के समय में काफी मरीजों को दी गई थी। संक्रमण से बचाव के लिए इट्राकोनेजोल, मुपिरोसिन, टर्बिनाफिन, डेक्लाटेस्टिवर, मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, एमिकासिन, बेडाक्विलाइन, डेलामेनिड, एबीसी डोलटेग्रेविर जैसी दवाओं को जोड़ा गया है।
ऑक्सिजन की कमी से मौतों का ऑडिट हो: समिति
स्वास्थ्य मामलों की एक संसदीय समिति ने कहा है कि अगर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान रोकथाम नीतियों को समय पर लागू करते तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। समिति ने ‘ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत’ के मामलों में ऑडिट कराने की भी सिफारिश की है। समिति ने हालात की गंभीरता का अंदाजा नहीं लगा पाने के लिए सरकार की आलोचना भी की। समिति ने रिपोर्ट में कहा कि अस्पतालों में ऑक्सिजन और बिस्तरों की कमी, ऑक्सिजन सिलिंडर और दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी देखी गई। केंद्र से सिफारिश की गई कि वह दुनिया के अन्य देशों से वायरस की उत्पत्ति की पहचान करने के लिए और जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की अपील करे।