Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
मोदी सरकार पर फिर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हमला


बुलंदशहर: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार को लेकर अपने सख्त तेवर दिखाए हैं। बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ीबंकापुर में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सतपाल मलिक ने एमएसपी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए यहां तक कह दिया कि किसानों का साथ देने के लिए इस्तीफ उनके जेब में रहता है।

सत्यपाल मलिक ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की एमएसपी की बात नहीं मानी तो किसान और सरकार के बीच बड़ी लड़ाई। होगी और मैं उस लड़ाई में गवर्नरशिप से इस्तीफा देकर कूद पड़ूंगा। जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक किसानों की समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी फिर दोहराया कि इस्तीफा उनकी जेब में है।

मेरे पास बहुत मसाला है- सत्यपाल मलिक
ग्राम दिवस समारोह में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों, फौज भर्ती, बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है। अगर कुछ होता तो ईडी, इनकम टैक्स आ जाती। लेकिन हां, रिटायर होने के बाद औरों की जांच कराउंगा। मेरे पास बहुत मसाला है।

Satyapal malik: जबसे किसानों की लड़ाई चली, इस्तीफा मेरी जेब में है… बोले सत्यपाल मलिक

‘मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश हुई’
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने समारोह में कहा, प्रधानमंत्री से अगर मैं आज लड़ गया तो वो यही बूता था कि मेरे पास कुछ नहीं था। मैं श्रीनगर के दो मामलों के लिए प्रधानमंत्री के पास गया था। दोनों गलत थे, कैंसिल कर दिए। मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश हुई थी। मुझे कुछ नहीं चाहिए। पांच कुर्ते-पायजामे में आया था, उसी में चला जाउंगा।



Source link

By admin