Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
मिशन 2024 : देश कभी भी ‘अवसरवादी’ गठबंधन पर भरोसा नहीं करेगा, बीजेपी के इस बयान के मायने समझ लीजिए – bjp will never trust ‘opportunistic’ alliance in the country


नई दिल्ली : मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पहले लोकसभा की 144 मुश्किल सीटों पर मंथन हुआ। अब बीजेपी ने विपक्षी एकता की कवायद पर हमला किया है। बीजेपी का कहना है कि देश ‘अवसरवादी’ गठबंधनों से आगे निकल चुका है। बीजेपी कह रही है कि देश अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत व निर्णायक नेतृत्व के पीछे खड़ा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकलने और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने को नीतीश की ‘‘राजनीतिक तीर्थ यात्रा’’ करार दिया।

भ्रष्टाचार के आरोपियों को एकजुट कर रहे नीतीश
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार वह उन लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश की दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हुई है जब बिहार बाढ़ और सूखे की त्रासदी झेल रहा है और हत्या जैसी अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नीतीश ने अपने दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व उनके पुत्र अखिलेश यादव सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।

OPINION: बिहार CM की विपक्षी एकता का काट BJP ने कर लिया तैयार, ‘रण’नीति से कैसे निपटेंगे नीतीश कुमार?
विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करना मकसद
उन्होंने कहा कि उनकी इन मुलाकातों का मकसद विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करना है और विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। प्रसाद ने कहा, ‘‘वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन 2014 के बाद देश इन अवसरवादी गठबंधनों से आगे निकल चुका है और वह उस पर कभी भरोसा नहीं करेगा।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश ने 2014 से पहले बहुत राजनीतिक अस्थिरता देखी है जब कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, आई के गुजराल और एच डी देवेगौड़ा की सरकारों को गिरा दिया था।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का मिशन 144? ऐसे बनाई जा रही है रणनीति
2014 से स्थिर सरकार ने जगाई उम्मीद
उन्होंने कहा कि देश इस स्थिति से आगे निकल चुका है और 2014 से एक स्थिर सरकार देख रहा है, जिसने देशवासियों में उम्मीद जगाई है और समाज में नयी ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश गौरव व सम्मान बढ़ाया है और इसका ताजातरीन उदाहरण ब्रिटेन को पछाड़कर भारत का विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। पटना साहिब से सांसद प्रसाद ने जनता दल (यूनाइटेड) और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने का भी मजाक उड़ाया।

PM मोदी की ‘हैट्रिक’ की राह में UP का खास रोल, मिशन 2024 की तैयारी में मिलेगी कितनी ताकत?
नीतीश कुमार का नाम पर बनेगी सहमति?
रविशंकर प्रसाद ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी दावेदारी का समर्थन करेंगे? उन्होंने जद (यू) के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि यदि विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिन में सपने देखता है तो उसे रोका नहीं जा सकता है। नीतश ने कहा था कि वह संख्या पर नहीं जाएंगे लेकिन यदि विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाया जा सकता है।



Source link

By admin