Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
सर्दियों में नए वेरिएंट से खतरनाक बन जाएगा कोरोना डरा रही एक्‍सपर्ट्स की यह भविष्‍यवाणी


नई दिल्ली: कोरोना को लेकर यह बात कही जा रही है कि इस सर्दी कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आ सकता है। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की ओर से कहा गया है कि इस सर्दी , यूरोपीय देशों में नया कोविड -19 वेरिएंट सामने आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से सरकारों से कहा गया है कि ऐसे मामलों के बढ़ने से पहले इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। हाल ही में चीन के एक शहर में कोरोना के चलते लॉकडाउन पूरी तरह से लगा दिया गया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या आने वाले समय में भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राष्ट्रीय आईएमए कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष डॉ राजीव जयदेवन ने कहा कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट आएगा, सर्दियों में आएगा इसको लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। कौन सा वेरिएंट कितना खतरनाक होगा कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अब तक,6 वेरिएंट सामने आए और गए। कोरोना का टीका जरूरी है क्योंकि इससे होने वाली मौत से बचा जा सकता है। साथ ही संक्रमण से सुरक्षा भी प्रदान करता है।

सफदरजंग अस्पताल के डॉ जुगल किशोर का कहना है कि मामले बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। नया वेरिएंट आने के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि संभव है। यह कहीं भी और कभी भी संभव है। यह तब भी हो सकता है जब लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। भीड़ में कोविड नियमों का पालन नहीं करने की वजह से भी कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

यूरोप के सर्दी की तुलना भारत के साथ नहीं की जा सकती है। वहां मामले तेजी से बढ़े तो ऐसा नहीं कि भारत में भी ऐसा ही होगा। दोनों जगहों की वृद्धि एक समान नहीं हो सकती है। भारत के राज्यों के हिसाब से भी अलग हो सकता है। उत्तर भारत में अधिक सर्दी पड़ती है।

डॉ ललित कांत, ICMR में महामारी विज्ञान और संचारी रोग विभाग के पूर्व प्रमुख

कोरोना के चलते चीन के एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के मामलों के चलते चीन के शहर चेंगदू में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के चलते 2 करोड़ से अधिक लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है और यहां से संचालित होने वाली करीब 70 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।



Source link

By admin