सूत्रों के अनुसार, सुधीर सांगवान ने क्रिएटिव एग्रीटेक नाम से फर्जी फर्म बनाकर कृषि लोन के नाम पर लोगों को ठगा। कभी बैंक से सस्ता कर्ज तो कभी सब्सिडी के नाम पर ठगी हुई। पीड़ितों के पैसा वापस मांगने पर पुलिस की धमकी दी गई। गोवा पुलिस ने अपनी पड़ताल में बतायाा था कि सोनाली की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर सुधीर सांगवान नजर गढ़ाए थेा। वह हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था।
सोनाली फोगाट का यह फार्महाउस 6.5 एकड़ जमीन पर फैला हुआ था। इसकी मार्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ रुपये के बीच है। ऐसे में पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं पैसों या फिर प्रॉपर्टी के लिए सोनाली की हत्या तो नहीं की गई।
सांगवान के घर पर एक घंटे छानबीन
गोवा पुलिस ने रविवार को रोहतक की सनसिटी के सेक्टर 34 स्थित सुधीर सांगवान के घर पर छानबीन की। पुलिस की टीम में 4 सदस्य हैं। सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में प्रॉपर्टी के दस्तावेज जुटाने के बाद गोवा पुलिस बैंक खातों की डिटेल तैयार कर रही है। आरोपी सुधीर सांगवान के खातों के ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है।
गोवा हाई कोर्ट का रुख करेगा सोनाली का परिवार
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। सोनाली के भतीजे विकास सिंघमार ने आरोप लगाया कि गोवा पुलिस इस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रभाव भी है इसलिए अब हम सीबीआई जांच की मांग को लेकर गोवा हाई कोर्ट का रुख करेंगे।