Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Sonali Phogat news: मौत वाले दिन क्‍या-क्‍या हुआ था? सोनाली फोगाट की केस डायरी से कई अहम खुलासे – sonali phogat news what happened on the day of death? many important revelations from sonali phogat case diary


चंडीगढ़:सोनाली फोगाट हत्‍याकांड का मामला अभी भी सुलझ नहीं पाया है। भले ही पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को ग‍िरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक असल वजह का पता नहीं चल पाया है। इस बीच गोवा पुल‍िस की केस डायरी सामने आई है जिसमें सोनाली फोगाट की मौत के द‍िन क्‍या-क्‍या हुआ था, पूरे घटनाक्रम का उल्‍लेख है। खबरों की मानें तो केस डायरी में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखव‍िंदर का कबूलनामा का भी ज‍िक्र है। खबरों के अनुसार डायरी में ल‍िखा है क‍ि अंजुना स्‍टेशन के अनुसार इंस्‍पेक्‍टर प्रशाल नाइक ने बताया क‍ि उन्‍हें सेंट एंथनी अस्‍पताल से 23 अगस्‍त की सुबह 9 बजकर 22 म‍िनट पर मेडिकल ऑफिसर का कॉल आया था। उसके बाद वे अस्‍पताल पहुंचे। जब तक पुलिस अस्‍पताल पहुंची, तब तक सोनाली की मौत हो चुकी थी।

मौत वाले द‍िन क्‍या-क्‍या हुआ था?
डायरी में यह इसका उल्‍लेख है क‍ि उस द‍िन क्‍या-क्‍या हुआ था। खबरों के अनुसार डायरी में ल‍िखा है क‍ि सुधीर और सुखविंदर उस दिन कुर्लिस रेस्‍टोरेंट में सोनाली के साथ थे। तब सोनाली की तब‍ियत ठीक नहीं थी और उसे रात में लगभग 2:30 के आसपास सोनाली को लेडीज टॉयलेट ले जाया गया था जहां उसे उल्‍टी हुई थी।

Sonali Phogat Murder Probe: कौन हैं वो चार किरदार, जिनके इर्द-गिर्द घूम रही सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच
इसके बाद डायरी में सुधीर सांगवान का कबूलनामा का भी जिक्र है। इसमें सुधीर का बयान ल‍िखा है। सुधीर ने बयान द‍िया क‍ि वह पार्टी के लिए सोनाली कुर्लिस लेकर गया था जहां उसने पानी में ड्रग्‍स म‍िलकार प‍िलाया था। इसमें सुखविंदर ने सुधीर की मदद की थी। इस बात को सुखविंदर ने भी स्‍वीकार किया।

सुधीर ने यह भी स्‍वीकार किया उसने ड्रग्‍स एक बोतल की पानी म‍िलाया था। इसे उसने सोनानी और सुखविंदर को भी प‍िलाया था। वह पुलिस को वहां भी ले गया जहां ड्रग्‍स छिपाई गई थी। जिसे बाद में पुलिस जब्‍त कर लिया था।



Source link

By admin